भोपाल में गोली लगने से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत
भोपाल में गोली लगने से तीसरी कक्षा के छात्र की मौत
भोपाल, 31 जनवरी (भाषा) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके में शनिवार को सिर में गोली लगने से एक ठेकेदार के पुत्र एवं तीसरी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि 12 वर्षीय इब्राहिम लाला देर रात करीब दो बजे अपने घर की बालकनी पर अचेत अवस्था में खून से लथपथ पाया गया।
पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि लड़के को कहीं और गोली लगी। एक अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने बच्चे को अस्पताल ले जाने से पहले बालकनी में लिटा दिया। अधिकारी ने बताया कि परिवार के सदस्यों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें जिम्मेदार ठहराए जाने का भय था।
उन्होंने बताया कि परिवार ने कथित तौर पर यह जताने की कोशिश की कि लड़का गिर गया है और उसे चोटें आई हैं।
गौतम नगर पुलिस थाने के प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या घटना खेलते समय दुर्घटनावश हुई।
उन्होंने कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि बच्चे ने खुद को गोली मारी है। अभी हम कारण नहीं बता सकते क्योंकि परिवार ने बच्चे को खो दिया है और हम उनसे पूछताछ नहीं कर सकते।’
ठाकुर ने बताया कि इसमें शामिल पिस्तौल बच्चे के चाचा की है, जो अक्सर परिवार से मिलने आते थे। उन्होंने कहा कि बच्चे को हाल ही में घर के नवीनीकरण के दौरान पिस्तौल मिली थी। उन्होंने बताया कि परिवार वाले बच्चे को अस्पताल ले गए, जहां सुबह करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि बच्चे की मौत के बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया।
भाषा ब्रजेन्द्र अमित
अमित

Facebook


