15 सितंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय में शुरू होंगी कक्षाएं, मेस और छात्रावास की सुविधा सिर्फ फाइनल ईयर के छात्रों को | Classes will start in college and university from September 15

15 सितंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय में शुरू होंगी कक्षाएं, मेस और छात्रावास की सुविधा सिर्फ फाइनल ईयर के छात्रों को

15 सितंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय में शुरू होंगी कक्षाएं, मेस और छात्रावास की सुविधा सिर्फ फाइनल ईयर के छात्रों को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:33 PM IST, Published Date : September 11, 2021/9:42 pm IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी को ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने की अनुमति दे दी है… 15 सितंबर से प्रदेश के सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय पढ़ाई के लिए फिर से खोले जा सकेंगे। इस दौरान 50 फीसदी स्टूडेंट्स क्षमता के साथ कक्षाओं का संचालन हो सकेगा… लेकिन फाइनल ईयर के छात्रों को ही मेस और छात्रावास की सुविधा दी जाएगी।

read more: बाइडन, ओबामा और क्लिंटन न्यूयॉर्क में 9/11 की बरसी पर शामिल हुए, एकजुटता प्रदर्शित की
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के मुताबिक देश में प्रदेश का उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा नीति में नंबर वन आया है… और कैंपस खोलने में भी बहुत सारे राज्य उसकी नीतियों का अनुसरण कर रहे हैं… हालांकि मंत्री ने हॉस्टल और मेस में संसाधनों की कमी मानी… लेकिन सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर देने की भी बात कही है।

read more: निलंबित IPS जीपी सिंह के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, आय से अधिक संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग की होगी जांच