CM Bhupesh Baghel's statement on loan waiver of farmers

CG Vidhansabha Chunav 2023 : ‘सरकार आने पर हम किसानों का कर्जमाफ़ करेंगे’..! चुनाव से पहले CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान, किसानों के लिए कही ये बातें..

CM Bhupesh Baghel's statement on loan waiver of farmers: सीएम बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

Edited By :   Modified Date:  October 23, 2023 / 06:04 PM IST, Published Date : October 23, 2023/6:04 pm IST

CM Bhupesh Baghel’s statement on loan waiver of farmers : रायुपर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की वोटिंग का समय काफी नजदीक आता जा रहा है। कांग्रेस ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच कांग्रेस पूरी ताकत के साथ फिर से सरकार बनाने में लगी हुई है। चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम बघेल ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद पिछली बार की तरह सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

read more : Panna News : तबेले में तब्दील हुई पन्ना की पुलिस चौकी, भैंसों का लगा जमावड़ा, सामने आई ये बड़ी वजह.. 

CM Bhupesh Baghel’s statement on loan waiver of farmers : सीएम बघेल ने कहा कि हम चार गारंटी पहले ही दे चुके हैं। हमारी घोषणा से किसानों में उत्साह है। बीजेपी नेताओं को हमारी घोषणाओं पर शंका क्यों हैं? इसका यही मतलब है कि बीजेपी किसानों को कुछ नहीं देने वाली है। किसान मजबूत तो अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

 

CM Bhupesh Baghel’s statement on loan waiver of farmers : इससे पहले अरुण साव ने ट्वीट कर कहा था कि घोषणा वीर आज कैंडी क्रश नहीं, छत्तीसगढ़ की भावनाओं से घोषणा-घोषणा खेल रहे हैं! जिस पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि अरुण साव का कितना कर्ज़ माफ़ हुआ, निकलवा देता हूँ। अभी कितना होगा उसकी भी जानकारी बता देता हूँ।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp