इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट की वीसी में शामिल हुए सीएम, 11 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से राज्यों की तकदीर बदलेगी,जानते है पूरी खबर

इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट की वीसी में शामिल हुए सीएम, 11 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से राज्यों की तकदीर बदलेगी,जानते है पूरी खबर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: July 7, 2022 3:47 pm IST

(CM joined VC) : जबलपुर – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज डुमना एयरपोर्ट में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्ट की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लिया। इंडस्ट्रियल कॉरिडोर मॉनिटरिंग अथॉरिटी की पहली बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन का ही कमाल है कि देश में 11 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनने वाले हैं , जो राज्यों की तकदीर व जनता की तस्वीर बदलने का कार्य करेगी ।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more :  बाहुबली की तरह शाहरुख ने साइन की दो हीरो वाली फिल्म, साउथ के इस सुपरस्टार के साथ करेंगे धमाका, नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे 

विकास के पथ पर मध्यप्रदेश

उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में जैसा प्रेजेंटेशन में दिखाया गया, मध्यप्रदेश तेज गति से काम किया । उन्होंने प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए मध्यप्रदेश में विकास की प्रतिबद्धता जाहिर की और कहा कि विक्रम उद्योगपुरी को प्रमोट में 202 एकड़ जमीन अलाट कर दिए और इसमें 20 उद्योगपतियों ने जमीन भी ले चुके हैं तथा कई ने काम प्रारंभ कर दिए हैं। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि नवंबर में एक कंपनी प्रोडक्शन प्रारंभ कर देगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 15 कंपनियों की आवेदन आ चुके हैं जिन्हें बहुत जल्दी लैंड अलॉट कर दिया जाएगा। विक्रम उद्योगपुरी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उद्योगपतियों को कोई दिक्कत नहीं होगी।

 ⁠

Read more: 72 के उम्र में भी ऋतिक रोशन के पिता देते हैं यंगस्टर को मात, विडियो में दिखी ऐसी बॉडी..

मध्यप्रदेश इन्वेस्टर्स फ्रेंडली स्टेट

सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश वैसे भी इन्वेस्टसज़् फ्रेंडली स्टेट है । कोविड काल में भी उद्योगिक विकास के लिए लगातार प्रयास किए हैं जिससे निवेश आने की गति ना रुके। उन्होंने डेलिगेशन ऑफ पावर को आश्वस्त किया कि, वे तत्काल इस कायज़् को पूरा करेंगे। दिल्ली-नागपुर कॉरिडोर के संबंध में कहा कि मध्य प्रदेश का वह क्षेत्र है जहां से यह निकलेगा, वहाँ भारतमाला परियोजना अंतर्गत 330 किलोमीटर के अटल एक्सप्रेसवे का कार्य प्रारंभ कर रहे हैं। जिसके दोनों और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर विकसित करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जमीन का चिन्हित कर लिया गया है और उद्योगपतियों को जमीन देने के लिए पूरी योजना भी तैयार की जा चुकी है।

Read more: मतदान के बाद लगी चौपालें,प्रशासन को राहत की सांस,प्रत्याशियों को 17 का इंतजार 

11 हजार एकड़ जमीन को चिन्हित किया गया

श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके लिए 11 हजार एकड़ जमीन चिन्हित कर लिया गया है। मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए प्रधानमंत्री का जो विजन है उसे पूरा करने के तड़प भी है, जिसे पूरी तत्परता के साथ समय सीमा में विभिन्न परियोजना पर काम कर पूरा करेंगे। उन्होंने दिल्ली -नागपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के प्रस्ताव को प्राथमिकता से बनाने को कहा। जिससे आगरा ,मुरैना, ग्वालियर, गुना, भोपाल, होशंगाबाद, बैतूल व नागपुर में ठीक ढंग से उद्योग लाई जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कई जगह अलग-अलग क्लस्टर चिन्हित कर इसके लिए जमीन देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना का कायज़् योजना जितनी जल्दी होगी, उतनी जल्दी मध्य प्रदेश को लाभ मिलेगा।

Read more :  बाहुबली की तरह शाहरुख ने साइन की दो हीरो वाली फिल्म, साउथ के इस सुपरस्टार के साथ करेंगे धमाका, नाम सुनकर खुशी से झूम उठेंगे 

मध्यप्रदेश में निश्चित समय सीमा में कार्य होगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिल्ली-नागपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अलावा वाराणसी-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का प्रस्ताव दिया। जिसमें कहा कि पूर्वी मध्यप्रदेश खनिज संसाधन की दृष्टि से संपन्न है। एल्युमीनियम व कोयला जैसे अलग-अलग खनिज प्रचुर मात्रा में है । यदि यह पश्चिम से जोड़ दिया जाए तो क्षेत्र में बेहतर रोड कनेक्टिविटी व मार्केट प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में निश्चित समय सीमा में कार्य होगा। उन्होंने कदम से कदम मिलाकर तथा कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने के साथ प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा करने को कहा। उक्त वर्चुअल मीटिंग में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री सहित रेल मंत्री व उद्योग मंत्री भी जुड़े थे।
https://www.youtube.com/watch?v=QYEjsmLkYVA


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years