72 के उम्र में भी ऋतिक रोशन के पिता देते हैं यंगस्टर को मात, विडियो में दिखी ऐसी बॉडी..

रोशन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके पिता राकेश रोशन जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। राकेश के इस जज्बे को देखकर फैंस हैरान हैं,।वहीं कुछ इस वीडियो को काफी मोटिवेशनल भी बता रहे हैं

72 के उम्र में भी ऋतिक रोशन के पिता देते हैं यंगस्टर को मात, विडियो में दिखी ऐसी बॉडी..
Modified Date: December 19, 2022 / 01:14 pm IST
Published Date: December 18, 2022 6:53 pm IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनके पिता राकेश रोशन जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। राकेश के इस जज्बे को देखकर फैंस हैरान हैं,।वहीं कुछ इस वीडियो को काफी मोटिवेशनल भी बता रहे हैं। दरअसल राकेश की उम्र 72 साल है और इस उम्र में इतनी डेडिकेशन के साथ वर्कआउट करना वाकई में काबिले तारीफ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ऋतिक ने कैप्शन में लिखा, ‘गोल्स’। वहीं उन्होंने हैशटैग में लिखा, ‘मेरे पापा मुझसे ज्यादा कूल और फिट हैं।’ वीडियो में राकेश, डम्बल उठाते दिखई दे रहे हैं। फैंस से लेकर सेलेब्स तक इस वीडियो पर रिएक्ट कर राकेश की तारीफ कर रहे हैं।

Read More: Navy Recruitment 2022 : भारतीय नौसेना में निकली बंपर भर्तियां, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, यहां जानिए पूरी डिटेल

 

 ⁠
View this post on Instagram

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

ऋतिक रोशन इन दिनो अपनी अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा की शूटिंग मे व्यस्त है। ख़बरो की मानें तो सितम्बर महीने में फिल्म  रिलीज होनी है। फिल्म साउथ के स्टार आर माधवन की फिल्म का रीमेक है। फिल्म का बजट 100 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है। यह एक सस्पेंस थ्रीलर होने वाली है।  ऋतिक रोशन के पिता राकेश रौशन एक शानदार एक्टर के साथ ही बेहतरीन डारेक्टर भी है। क्रिश सीरीज की सारी फिल्मो का डारेक्शन राकेश रोशन ने किया है।

Read More: सियासी संकट के बीच ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने छोड़ा पद, 48 घंटे में 45 मंत्रियों ने छोड़ा सरकार का साथ 

और कौन सी फिल्मे आने को है ? 

विक्रम वेधा के बाद वॉर2,  फाइटर, और क्रिश4, जैसी फिल्में कतार में लगी हुई है। फाइटर का अनाउन्समेंट साल भर पहले कर दिया गया था। जिसके लीड रोल में दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं। यह फिल्म देश भक्ति और इंटेलिजेंस के थीम मे बनाई जा रही है।

Read More: साली अमेरिकी, ससुर कनाडाई, सियासी परिवार से है दुल्हनिया, ऐसी है भगवंत मान की ससुराल


लेखक के बारे में