वाह… सीएम हो तो ऐसा,धड़ाधड़ करते हैं फैसला! मंच पर बुलाकर अधिकारियों को किया सस्पेंड, ‘नायक’ की भूमिका में नजर आए प्रदेश के मुख्यमंत्री

CM shivraj latest news बैतूल जिले के दौर पर फुल एक्शन में नजर आए सीएम शिवराज, फैसला ऑन द स्पॉट कर बैतूल जिले में गड़बड़ी करने वाले सस्पेंड

  •  
  • Publish Date - December 2, 2022 / 05:56 PM IST,
    Updated On - December 2, 2022 / 05:56 PM IST

CM shivraj latest news: बैतूल। आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैतूल किले के कुंड बकाजन पहुंचे। यहां उन्होंने निशाना गांव के ग्रामीणों के साथ संवाद किया। इस दौरान सीएम फुल एक्शन में नजर आए। बैतूल जिले में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सीएम ने खुले मंच से परेशानी खड़ी कर दी। उन्होंने मंच से ही माइनिंग ऑफिसर, CMHO, जे.ई एमबीईबी और जे.ई. सांईखेड़ा को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने कहा कि जनता को कहीं कोई दिक्कत हुई, तो मामा उसको छोड़ेगा नहीं। लापरवाह अफसरों पर शिवराज लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। आगे सीएम ने कहा कि आज मैं यहां आया तो माइनिंग की शिकायत मिली। बैतूल जिले के माइनिंग अफसर को मैं सस्पेंड कर रहा हूं। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि एक चीज और मुझे पता चली है। बैतूल जिले के सीएमएचओ को भी तत्काल प्रभाव से मैं सस्पेंड कर रहा हूं।

CM shivraj latest news: गौरतलब है कि सीएम शिवराज का आज बैतूल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भीमपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत निशाना में ग्राम सभा ली। इतना ही नहीं सीएम ने यहां ग्रामीणों को पेसा एक्ट के बारे में जानकारी दी। साथ ही एक्ट में निहित सभी बिंदुओं पर विस्तार से समझाया। सीएम ने जनजातीय ग्रामीणों से कहा अब ग्राम पंचायत ही सब कुछ है। यहां सीएम ने गड़बड़ी का जिक्र करते हुए मंच से ही अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सीएम ने भरे मंच से किसी अधिकारी को सस्पेंड किया हो। इससे पहले कल मध्यप्रदेश के बड़वानी में सीएम शिवराज के सख्त तेवर दिखने को मिले थे। सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने पर मंच से सेंधवा जनपद पंचायत सीईओ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था। यहां उन्होंने कहा था कि सीएम ने कहा कि लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें