CM Shivraj made a big announcement

प्रदेश में पथ विक्रेताओं, ठेला चालकों और रेहड़ी वालों से नहीं होगी वसूली, सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणा

CM Shivraj made a big announcement: सीएम शिवराज ने पथ विक्रेताओं, ठेला चालकों, रेहड़ी वालों से वसूली बंद करने का निर्णय लिया है।

Edited By :   Modified Date:  May 29, 2023 / 04:31 PM IST, Published Date : May 29, 2023/4:31 pm IST

CM Shivraj made a big announcement : भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसको देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी पार्टियां योजनाओं की नदी बहाने में लगी है। वहीं जहां भाजपा नई नई योजनाओं की घोषणाएं कर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस की ओर 500रूपए में गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं की घोषणाएं कर रही है।

read more : Redmi के इस नए फोन के फीचर्स हुए लीक, मिड रेंज स्मार्टफोन के बारे में जानें सब कुछ 

CM Shivraj made a big announcement : इसी बीच सीएम शिवराज सिंह ने एक और घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पथ विक्रेताओं, ठेला चालकों, रेहड़ी वालों से वसूली बंद करने का निर्णय लिया है। यह राहत नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की मांग पर दी है। सीएम शिवराज ने कहा कि वसूली तत्काल प्रभाव से बंद की जाएगी। पथ विक्रेताओं को नगरीय निकाय में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सीएम से नियमों में सरलीकरण की मांग की थी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें