CM Shivraj Singh will go to Gwalior on 6 June

MP ‘मिशन 2023’…! 6 जून को ग्वालियर जाएंगे CM शिवराज सिंह, ग्रामीण क्षेत्र को विकास कार्यों की देंगे सौगात

6 जून को ग्वालियर जाएंगे CM शिवराज सिंह, ग्रामीण क्षेत्र को विकास कार्यों की देंगे सौगात:CM Shivraj Singh will go to Gwalior on 6 June

Edited By :  
Modified Date: June 1, 2023 / 03:19 PM IST
,
Published Date: June 1, 2023 3:19 pm IST

CM Shivraj Singh will go to Gwalior on 6 June : ग्वालियर। बीजेपी मध्य प्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी में जुट गयी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 6 जून को ग्वालियर के मुरार ग्रामीण क्षेत्र को विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने आएंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री इस दिन संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट की कृषि उपज मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही लगभग 200 करोड़ रुपये लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिनमें टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं क्षेत्र में बनने जा रहीं बड़ी-बड़ी सड़कों का भूमिपूजन और नवनिर्मित तानसेन तहसील भवन तथा बेहट व हस्तिनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण शामिल है।

read more : पलक तिवारी ने ब्लैक आउटफिट में बिखेरा हुस्न का जलवा, शेयर की सिजलिंग तस्वीरें 

CM Shivraj Singh will go to Gwalior on 6 June : मुरार ग्रामीण क्षेत्र को जिन विकास कार्यों की सौगातें देंगे, उनमें 44 करोड़ रुपये लागत से मूर्तरूप लेने जा रही हस्तिनापुर टिकटौली सिंचाई परियोजना, 85 करोड़ रुपये लागत से खुरैरी से बिजौली-गुंधारा-जिगनिया होते हुए गुहीसर तक व 44 करोड़ रुपये की लागत से जड़ेरूआ-बेहटा से सूरों, चंदपुर व गुठीना होते हुए बहादुरपुर तक बनने जा रहीं डाम्बरीकृत पक्की सड़कें शामिल है।

read more : कांग्रेस में शामिल हुए रिटायर्ड अधिकारी-कर्मचारी, मंत्री कवासी लखमा के सामने थाम दामन

CM Shivraj Singh will go to Gwalior on 6 June : इसके अलावा मुख्यमंत्री लगभग सवा 6 करोड़ रुपये की लागत से हस्तिनापुर में बनकर तैयार हुए तानसेन तहसील भवन और बेहट व हस्तिनापुर में लगभग 6 करोड़ की लागत से बनाए गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण करेंगे।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें