दिल्ली से लौटने के बाद सीएम ने मंत्रियों की बुलाई बैठक, विकास यात्रा समेत आगामी कार्यक्रमों पर होगी चर्चा

दिल्ली से लौटने के बाद सीएम ने मंत्रियों की बुलाई बैठक, विकास यात्रा समेत आगामी कार्यक्रमों पर होगी चर्चा ! CM Shivraj will hold a meeting

दिल्ली से लौटने के बाद सीएम ने मंत्रियों की बुलाई बैठक, विकास यात्रा समेत आगामी कार्यक्रमों पर होगी चर्चा

Actor Harish Pangan passed away

Modified Date: January 16, 2023 / 06:35 pm IST
Published Date: January 16, 2023 6:35 pm IST

भोपाल। CM Shivraj will hold a meeting of ministers चुनावी साल को देखते हुए लगातार मंत्रियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। दिल्ली से लौटने के बाद सीएम शिवराज ने फिर मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक 18 जनवरी को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में सभी मंत्रियों को शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान विकास यात्रा समेत आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा होगी।

Read More: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक, दिल्ली में बनेगी दक्षिण को साधने की रणनीति, इन राज्यों में भी खिलाना चाहेगी कमल

बता दें कि सीएम शिवराज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने दिल्ली गए थे।इससे पहले सीएम शिवराज ने दो जनवरी को शाम चार बजे मुख्यमंत्री निवास पर एक हाईप्रोफाइल बैठक बुलाई थी। इसमें सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे। जिलों के अधिकारी को वर्चुअली जुड़ने थे। सीएम ने मंत्री समूहों का गठन भी किया है।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।