सीएम आज प्रदेश की जनता को देंगे बड़ी सौगात, करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

CM will give a big gift to the people of the state today, will inaugurate development works : 7 कार्यों का सीएम करेंगे भूमिपूजन

सीएम आज प्रदेश की जनता को देंगे बड़ी सौगात, करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

India News 4 April Live Update

Modified Date: February 13, 2023 / 11:46 am IST
Published Date: February 13, 2023 11:46 am IST

CM Shivraj will inaugurate 17 development works:  इंदौर :मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार यानी आज 13 फरवरी को इंदौर के दौरे पर रहेंगे । जानकारी के अनुसार सीएम सुबह 11.30 बजे इंदौर पहुंचगे और प्रदेश की जनता 1045 करोड़ रुपए के 17 विकास कार्यों की सौगात देगें। इनमें से 322 करोड़ रूपये लागत के 10 कार्यों का लोकार्पण एवं 723 करोड़ रूपये लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

यह भी पढ़े : Sarojini Naidu Birth Anniversary: ‘भारत की कोकिला’ कही जाने वाली सरोजिनी नायडू आखिरकार कैसे बनीं पहली महिला गवर्नर, जानें उनसे जुड़ी 10 रोचक बातें

723 करोड़ रूपए लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे सीएम

 ⁠

बता दें कि आज सीएम इंदौर मेें 7 घंटे रहेंगे। इस दौरान सीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर के अन्तर्गत 276 करोड़ रूपये लागत के लोकार्पण एवं 225 करोड़ रूपये लागत के तीन प्रस्तावित कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। राजवाड़ा एवं गोपाल मंदिर परिसर में स्मार्ट सिटी इंदौर के 46 करोड़ रूपये के तीन कार्यों का लोकार्पण एवं 113 करोड़ रूपये के तीन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान फूटी कोठी में आईडीए के 55 करोड़ रूपये लागत के फ्लायओवर का भूमिपूजन करेंगे।

यह भी पढ़े : आधुनिक पार्वती…! MP की लड़की ने की भगवान शिव से शादी, मां-बाप ने दिया ऐसा रिएक्शन

जाने कैसा रहेगा सीएम का आज का कार्यक्रम

CM Shivraj will inaugurate 17 development works: निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार CM शिवराज सुबह साढ़े 11 बजे सुपर कॉरिडोर पर यश टेक्नालॉजी के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे दोपहर 1 बजे होटल शेरेटन पहुंचकर वहां आयोजित जी-20 के अन्तर्गत प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.05 बजे तक प्रेस से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे आई हॉस्पिटल लोकार्पण और बोनमेरो ट्रांसप्लांट सेंटर का लोकार्पण करेंगे।


लेखक के बारे में