IBC24 खबर का बड़ा असर…! MP पटवारी परीक्षा के घोटाले पर CM शिवराज का एक्शन, जांच के दिए आदेश, पटवारी नियुक्तियां रोकी
CM Shivraj's big action on MP Patwari exam scam: एमपी के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी परीक्षा के घोटाले पर संज्ञान लिया है।
CM Shivraj's big action on MP Patwari exam scam
CM Shivraj’s big action on MP Patwari exam scam : भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार पर अब पटवारी भर्ती घोटाले का आरोप लग रहा है। विपक्ष इस भर्ती घोटाले के तार बीजेपी विधायक संजीव कुमार कुशवाह से जोड़ रहा है। दरअसल, पटवारी भर्ती परीक्षा में टॉप करने वाले 10 छात्रों में से 7 ग्वालियर के एनआरआई कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से हैं, जिसके मालिक भिंड के विधायक संजीव कुशवाह हैं। इसमें अब घोटाले के आरोप लग रहे हैं। ये परीक्षा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ESB) ने आयोजित की थी। एमपी पटवारी परीक्षा के घोटाले को लेकर प्रदेश ही नहीं देश के कई कांग्रेस नेता शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए नजर आ रहे है। भर्ती घोटाले के आरोप के बाद वार-पलटवार का सिलसिला जारी है। इस बीच आजतक ग्वालियर शहर में स्थित उस कॉलेज में पहुंचा जिसपर घोटाले के आरोप लग रहे हैं।
CM Shivraj’s big action on MP Patwari exam scam ; इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी परीक्षा के घोटाले पर संज्ञान लिया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।
कर्मचारी चयन मंडल द्वारा समूह-2, उप समूह-4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा के परीक्षा परिणाम में एक सेन्टर के परिणाम पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है। इस परीक्षा के आधार पर की जाने वाली नियुक्तियां अभी रोक रहा हूँ। सेन्टर के परिणाम का पुनः परीक्षण किया जाएगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 13, 2023
read more : अजित पवार ने की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात, करीब आधे घंटे तक चली बैठक
इंदौर में छात्रों ने किया प्रदर्शन
प्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में घोटाले को लेकर छात्रों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। गुरुवार को सैकड़ों अभ्यर्थी रैली के रूप में इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और यहां धरना दिया। इस आंदोलन में कई कोचिंग क्लास संचालक भी मौजूद रहे। छात्रों ने चयन प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए जमकर नारेबाजी भी की। कलेक्टर से मिलने के लिए छात्र काफी देर तक डटे रहे। जिसके बाद चयनित मुख्य लोगों ने कलेक्टर से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे उनके सामने रखी। इस दौरान छात्रों ने चयन को दूषित मानते हुए दोबारा परीक्षा कराने और मामले की जांच की मांग की है।
सीएम शिवराज के संज्ञान के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का बयान
पटवारी परीक्षा घोटाले पर सीएम शिवराज ने जांच के आदेश दे दिए है। जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि सीएम शिवराज ने खुद स्वीकारा की परीक्षा में गड़बड़ी हुई। पटवारी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच होना चाहिए। जब तक वास्तविक चेहरे बेनकाब नहीं होंगे हम चुप नहीं बैठेेंगे।
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बयान
नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने पटवारी और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई संयुक्त परीक्षा 2022 में हुई गड़बड़ियों की जांच करने की मांग की है। गोविंद सिंह ने लिखा कि इस तरह की गड़बड़ी चिंता का विषय है। ये गड़बड़ी व्यापम घोटाले से भी बड़ी है। पटवारी भर्ती परीक्षा की गड़बड़ी के मामले में सीबीआई की जांच होनी चाहिए। पटवारी भर्ती परीक्षा के आरोपियों को जेल भेजना चाहिए।

Facebook



