Indore News : CMO प्रभात बरकड़े को हाईकोर्ट से बड़ी राहत..दुष्कर्म मामले में खारिज की FIR, छात्रा ने लगाया था आरोप
CMO Prabhat Barkade gets big relief from High Court : धनपूरी नगर निगम में पदस्थ सीएमओ को हाईकोर्ट ने जमानत बड़ी राहत मिली है।
CMO Prabhat Barkade gets big relief from High Court
इंदौर। CMO Prabhat Barkade gets big relief from High Court : मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां शहडोल के धनपूरी नगर निगम में पदस्थ सीएमओ को हाईकोर्ट ने जमानत बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने दुष्कर्म मामले में एफआईआर खारिज कर दी।
बता दें कि NEET की तैयारी पढ़ाई कर रही छात्रा ने CMO प्रभात बरकड़े पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया था। छात्रा ने खुद को नाबालिग बताया था। दस्तावेजों में छात्रा की उम्र 20 वर्ष निकली। पीड़िता और सीएमओ प्रभात बराकडे बालाघाट के रहने वाले हैं। 23 मार्च को पीड़िता ने एमआईजी थाने में शिकायत की थी।

Facebook



