Cock-liquor party was going on in government school

सरकारी स्कूल में चल रही थी मुर्गा-शराब की पार्टी, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक निलंबित

सरकारी स्कूल में शराब और नॉनवेज पार्टी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने स्कूल में शराब और मांसाहार वाली पार्टी का आयोजन किया था

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : November 2, 2022/4:28 pm IST

Cock party was going on in school : शिवपुरी – मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के सरकारी स्कूल में शराब और नॉनवेज पार्टी करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने स्कूल में शराब और मांसाहार वाली पार्टी का आयोजन किया था, जिसका वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अधिकारियों तक पहुंचा। मामला सामने आने के बाद सरकारी स्कूल के शिक्षक को सेवा आचरण नियमों के कथित उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Cock party was going on in school : जानकारी के अनुसार खनियाधाना प्रखंड के पोटा गांव में शासकीय प्राथमिक विद्यालय परिसर में पार्टी आयोजित पार्टी की गई थी,स्कूल के हेडमास्टर मनोहर सिंह बुंदेला 31 अक्टूबर को दोपहर के 2 बजे अपने कुछ साथियों के साथ एक कक्ष में मुर्गा पका रहे थे, जब ग्रामीणों की इसकी जानकारी लगी तो ग्रामीण ऊदल सिंह लोधी अन्य ग्रामवासियों के साथ स्कूल पहुंचे और वीडियो बनाने लगे। नशे में धुत शिक्षक ने ग्रामीणों ने विवाद करने की भी कोशिश की। ग्रामीणों ने घटना का पूरा वीडियो बनाकर सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया। घटना सामने आने के बाद शिक्षक को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है। एक ग्रामीण ने आरोप लगाया कि शिक्षक नशे में थे उन्होंने कुछ स्थानीय लोगों के साथ वीडियो बनाते समय मारपीट भी की है।

read more : MP Teacher Recruitment : 11098 पदों पर निकली शिक्षकों की भर्ती, यहां जानें आवेदन की प्रक्रिया 

Cock party was going on in school : वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद शिक्षक को तत्काल प्रभाव से मंगलवार को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक का कृत्य सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन करना है, उन्होंने कहा कि कार्रवाई खंड शिक्षा अधिकारी और पिछोर के उप-मंडल मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट के आधार पर की गई थी। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में नियमित रूप से इस तरह की पार्टियां आयोजित करने वाले शिक्षक के बारे में शिकायतें मिली थीं और हाल ही में सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो क्लिप सामने आया है। मामले की विस्तृत जांच के बाद आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें