Weather Update : प्रदेश में अचानक बदला मौसम का मिजाज! कई जिलों में हुई जोरदार बारिश, जानें आज का कैसा रहेगा मौसम का हाल
Cold weather in Madhya Pradesh : पिछले 24 घंटो में प्रदेश के भोपाल, खरगोन, शुजालपुर में शनिवार को आंधी-पानी के साथ ओले गिरे।
Cold weather in Madhya Pradesh: भोपाल। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी तेज गर्मी, तो कभी अचानक से भारी बारिश हो रही है।द्रोणिका के प्रभाव से प्रदेशभर में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला हुआ है और बाहर से आने वाली नम हवाओं के प्रभाव से गर्मी का प्रभाव कम है। मौसम विभाग का कहना है कि आने दो-तीन दिन प्रदेश में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। द्रोणिका के प्रभाव से शनिवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अंधड़ चलने और हल्की वर्षा के आसार हैं।
Cold weather in Madhya Pradesh : प्रदेश में एक बार फिर बारिश के सक्रिय सिस्टम ने किसानो के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पिछले 24 घंटो में प्रदेश के भोपाल, खरगोन, शुजालपुर में शनिवार को आंधी-पानी के साथ ओले गिरे। इससे खेतों में कटने को तैयार गेहूं की फसल खराब हो गई। गुना समेत कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे मेंं भी बारिश और आंधी-पानी गिरने की संभावना जताई है। भोपाल समेत 10 जिलों में बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले गिरने की आशंका है।
Cold weather in Madhya Pradesh : बेमौसम बारिश और ओले गिरने के साथ ही कई इलाकों में 70Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी भी में कटी पड़ी फसल को ख़ासा नुक्सान पहुंचाया है. प्रदेश में आज भी भोपाल के अलावा नर्मदापुरम संभाग, शिवपुरी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, खंडवा, खरगोन, गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिले में हल्की बारिश हो सकती है। 10 अप्रैल से मौसम में सुधार होगा और धूप निकलेगी। हालांकि, 15 अप्रैल तक ट्रफ लाइन और चक्रवात का असर है।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार सेंट्रल राजस्थान पर चक्रवात एक्टिव है। ट्रफ लाइन महाराष्ट्र के मध्य क्षेत्र से लेकर तमिलनाडु तक गुजर रही है। यही कारण है कि बंगाल की खाड़ी से पर्याप्त मात्रा में नमी प्रदेश में पहुंच रही है। इससे सुबह मौसम साफ रहता है, लेकिन दोपहर बाद बादलों का दौर शुरू होता है और हल्की बूंदाबांदी भी हो जाती है। साथ ही, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सिलसिला जारी है।
(IBC24 भोपाल से हरप्रीत कौर की रिपोर्ट)

Facebook



