बहादुर छात्रा का मोबाइल छीनना लुटेरों को पड़ा भारी, दौड़ाकर बाइक सवार बदमाशों को पकड़ा, फिर किया पुलिस के हवाले
बहादुर छात्रा का मोबाइल छीनना लुटेरों को पड़ा भारी! College Girl Caught Mobile Snatcher and Handover to Police
जबलपुर: College Girl Caught एक कॉलेज की छात्रा 2 लुटेरों से भिड़ गई। बदमाशों ने जैसे ही छात्रा का मोबाइल छीनकर भगाने की कोशिश की। बहादुर छात्रा ने दौड़ लगाकर लुटेरों को पकड़ लिया और उन्हें बाइक से जमीन पर गिरा दिया, जिसके बदा स्थानीय लोगों की मदद से मौके पर पहुंची सिविल लाइन थाना पुलिस ने हसनैन और समीर नाम के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
College Girl Caught छात्रा का नाम संध्या आर्मो है, जो सिविल लाइन इलाके के एक कॉलेज में पढ़ती है। छात्रा सिटी बस से उतरकर कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान बाइक से आए 2 बदमाशों ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन संध्या ने उनसे भिड़कर ना सिर्फ खुद को लूट से बचा लिया। बल्कि आरोपियों को गिरफ्तार भी करवा दिया। बहादुरी का परिचय देने वाली संध्या को जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। SP ने तमाम युवतियों से संध्या की तरह निडर रहने की अपील भी की।

Facebook



