Community Health Center Morena

Morena News : पानी-पानी हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉक्टर्स और मरीजों को करना पड़ा परेशानी का सामना

Community Health Center Morena: मुरैना जिले के पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानी से तालाब बन गया।Community Health Center Morena

Edited By :   Modified Date:  June 22, 2023 / 06:02 PM IST, Published Date : June 22, 2023/6:02 pm IST

Community Health Center Morena : मुरैना। मुरैना जिले के पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पानी से तालाब बन गया। अस्पताल परिसर के बाहर और अंदर बड़ो में पानी ऐसे भर गया के जैसे तालाब बना दिया हो। पानी भरने के बाद मरीज और अटेंडरों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा के रखिए एक-दो साल में नया अस्पताल भवन बनकर तैयार हो जाएगा उसके बाद समस्या नहीं आएगी। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी यह कहने को तैयार नहीं है कि अभी जो मरीजों और अटेंडरों को अव्यवस्थाऐं हो रही है उसका निजात कैसे निकाला जा सकता है।

read more ; विपक्षी एकता को दो दिन में दूसरा झटका, अब इस राष्ट्रीय पार्टी के बैठक में शामिल होने पर संशय..

Community Health Center Morena : इस पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग तो जम्मेदार है ही लेकिन नगर पालिका फुर्सत पूर्ण रूप से जिम्मेदार है जो अभी तक इस पानी का निकासा नहीं करा पाई। बरसात के सीजन में हर बार यही स्थिति बनती है अभी तो बारिश शुरू हुई है उसमें ही पूरे अस्पताल परिसर में पानी भर गया। अगर कहीं बारिश का प्रकोप ज्यादा रहा तो अस्पताल की स्थिति बिल्कुल खराब हो जाएगी। जिले भर में हो रही तेज बारिश होने की वजह से हॉस्पिटल परिसर में भरा पानी मरीज हुए परेशान डॉक्टर बोले पानी की नहीं है।

read more ; शुक्रवार को इन राशियों की चमकेगी किस्मत, लोगों को नौकरी में मिलेगी सफलता, होगी धन की प्राप्ति 

निकासी पोरसा सामुदायिक स्वास्थ्य में रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं,लेकिन तेज बारिश होने की वजह से हॉस्पिटल परिसर में भरा पानी मरीज हुए परेशान वही मरीजों के साथ आए। अटेंडर छपक छपक कर पानी में चलते नजर आए वहीं डॉक्टरों ने बताया है कि पानी की निकासी ना होने की वजह से प्रत्येक साल बारिश के समय हॉस्पिटल परिसर का यही हाल रहते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें