विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बदले इन तीन जिलों के जिलाध्यक्ष, इनकों दी जिला कांग्रेस की नई जिम्मेदारी
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बदले इन तीन जिलों के जिलाध्यक्ष:Congress changed district presidents of three districts of Madhya Pradesh
Congress changed district presidents of three districts of Madhya Pradesh
Congress changed district presidents of three districts of Madhya Pradesh : भोपाल। मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। विस चुनाव से पहले कांग्रेस ने इन जिलों के जिलाध्यक्षों को बदला है। कांग्र्रेस ने विदिशा, डिंडौरी और अलीराजपुर के जिलाध्यक्षों को बदला है। बता दें कि विदिशा और अलीराजपुर जिलाध्यक्षों ने इस्तीफा दिया था जिसके बाद ये नियुक्ति की गईं है।
read more : Korba news: शादी की सालगिरह पर पत्नी ने पति को दी मौत की सजा, जानिए क्या थी वजह
Congress changed district presidents of three districts of Madhya Pradesh : वहीं डिंडौरी जिलाध्यक्ष को निष्क्रियता के चलते पद से हटाया गया था। ओम राठौर को अलीराजपुर और राकेश कटारे को विदिशा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है।

Facebook



