Wife got her husband murdered on the day of marriage anniversary
Wife sentenced husband to death: कोरबा। जिले में सुपारी किलिंग का खुलासा हुआ है। सुपारी देने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतक युवक की पत्नी ही निकली जिसने पति के मारपीट से तंग आकर उसकी हत्या की साजिश रच डाली। पत्नी ने शादी के सालगिरह के दिन ही उसको मौत का तौफा दे डाला।
मामला दीपका थाना क्षेत्र के ऊर्जा नगर में दो दिन पहले 24 मई को सामने आया था, यहां रहने वाले जनजीवन रात्रे को उसकी पत्नी के सामने ही हत्यारे ने मौत में घाट उतार दिया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दीपका पुलिस ने जांच शुरू की तब पत्नी धनेश्वरी बाई के बार-बार बदलते बयान ने शक की सुई पत्नी की ओर घुमा दी। कड़ाई से पूछताछ में पत्नी टूट गई और उसने सच बताते कहा कि उसने ही अपने परिचित तुषार सोनी को 50 हजार रुपये पैसे देकर हत्या करवाई है।
हत्या के बाद उसने उसे एक सोने का चैन और 6 हजार और दिए है। वो शराब के नशे में पति से होने वाली मारपीट से तंग आ गई थी। शादी के 10 साल बाद भी पति लगातार मारपीट किया करता था, जिसके बाद उसने उसकी हत्या की साजिश मार्च में ही रच ली थी, लेकिन आरोपी तुषार सोनी के किसी मामले में जेल जाने की वजह से उसने अब इस घटना को अंजाम दिया है। साइबर सेल और दीपका पुलिस ने मामले में शामिल दोनों आरोपी 32 वर्षीय धनेश्वरी बाई और 21 वर्षीय तुषार सोनी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है। IBC24 से धीरज दुबे की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें