अपने कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी में कांग्रेस, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले से मोर्चा खोलेंगे कांग्रेसी

अपने कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी में कांग्रेस : Congress in preparation for fighting a big battle over cases filed against its workers

अपने कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी में कांग्रेस, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के जिले से मोर्चा खोलेंगे कांग्रेसी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: June 6, 2022 11:26 pm IST

भोपालः बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक मूड मे है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को लेकर कांग्रेस बड़ी लड़ाई लड़ने की तैयारी कर रही है। दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में हुई प्रशासनिक अत्याचार निरोधक समिति की बैठक में तय हुआ की मोर्चा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के गृह जिले से ही खोला जाएगा। दिग्विजय सिंह ने पूरे प्रदेश से कांग्रेस नेताओं पर दर्ज मुकदमों की फाइल तैयार कर ली है, जिसे कमलनाथ CM शिवराज को सौंपेंगे।

Read more : सीएम नीतीश कुमार ने कहा – बिहार में जाति आधारित गणना अच्छे तरीके से होगी, हम उसे बेहतर करने के लिए प्रयास करेंगे 

कांग्रेस का दावा है कि जब से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है तब से अब तक 7000 से ज्यादा प्रकरण कांग्रेस नेताओं पर दर्ज हो चुके हैं। वहीं, कांग्रेस की बैठक पर सियासत भी शुरू हो गई है। मंत्री विश्वास सारंग ने का कहना है कि दिग्विजय सिंह को हर काला कारोबारी, माफिया और गुंडा कांग्रेसी दिखाई देता है। सरकार राजनीतिक द्वेष के चलते नहीं बल्कि सभी को एक तराजू में तोलकर कदम उठाती है।

 ⁠

Read more : आधार कार्ड फ्रॉड से बचने के लिए अपनाएं ये 7 तरीकें, UIDAI ने जारी की डिटेल्स 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।