Jaivardhan Singh on Kartikeya Chauhan : कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने दी कार्तिकेय चौहान को नसीहत, कहा- ‘सोच समझकर बात करें’

Jaivardhan Singh on Kartikeya Chauhan : जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान को बड़ी नसीहत दी है।

Jaivardhan Singh on Kartikeya Chauhan : कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने दी कार्तिकेय चौहान को नसीहत, कहा- ‘सोच समझकर बात करें’

Jaywardhan Singh on Kartikeya Chauhan


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: October 25, 2024 / 02:19 pm IST
Published Date: October 25, 2024 2:15 pm IST

ग्वालियर। Jaivardhan Singh on Kartikeya Chauhan : कांग्रेस के युवा नेता ओर विधायक जयवर्धन सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के बेटे कार्तिकेय चौहान को बड़ी नसीहत दी है। जयवर्धन सिंह ने कहा है कि कार्तिकेय युवा है, राजनीति में कोई पद पर नही है, लेकिन उनका एक भाषण जरूर वायरल हो रहा है। वे जो भी बातें करे, वो सकारत्मक हो, नकारत्मक न हो, जनता हर एक युवा को देखती है। भरोसे ओर भविष्य के माध्यम से। बुधनी के लोगों को धमकाएं नही, ये गलत सोच है, नकारत्मक सोच है, जिस बुधनी से धमकी दे रहे है, वहां से उनके पिता सांसद ओर मंत्री है, क्या वो एक ईंट भी नही लगने देगें। मैं तो कहूंगा कार्तिकेय सोच समझकर बात करें, विकास की बात करें, जनहति की बात करें।

read more : Aadhar card Latest Update : आधार कार्ड को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, इस काम के लिए जरूरी नहीं Aadhar card 

इसके साथ ही जयवर्धन सिंह ने ग्वालियर-चंबल में DAP के संकट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। जयवर्धन सिंह ने कहा है, मैं सिंधिया जी से विशेष आग्रह करूंगा, आप इतने बड़े पद पर हैं, स्वयं केंद्र मंत्री हैं, दिल्ली में अपने ऑफिस से निकलकर मंडियों मे जाना चाहिए। किसानों की परेशानी समझनी चाहिए, किसान को खाद नही मिल रहा है, हर एक मंडी जाएं, किसान का दर्द समझें सिंधिया जी, कितनी उपलब्धता हो पा रही है, वो स्वयं आकर देख लें।

 ⁠

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years