MP Vidhan Sabha Winter Session: विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन, बंदर बनकर सदन पहुंचे कांग्रेस विधायक, देखकर हर कोई रह गया दंग

MP Vidhan Sabha Winter Session: विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन, बंदर बनकर सदन पहुंचे कांग्रेस विधायक, देखकर हर कोई रह गया दंग

MP Vidhan Sabha Winter Session: विधानसभा में अनोखा प्रदर्शन, बंदर बनकर सदन पहुंचे कांग्रेस विधायक, देखकर हर कोई रह गया दंग

MP Vidhan Sabha Winter Session

Modified Date: December 4, 2025 / 02:08 pm IST
Published Date: December 4, 2025 2:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तीसरे दिन सदन में आरोप-प्रत्यारोप और वॉकआउट
  • कांग्रेस विधायक सुनील उईके बंदर का मास्क पहनकर विरोध में पहुंचे
  • विपक्ष ने खाद की कमी और किसानों की बदहाली पर सरकार को घेरा

भोपाल: MP Vidhan Sabha Winter Session मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। आज सदन काफी गर्मागर्म रहा। शुरुआत प्रश्नकाल से हुई और धीरे-धीरे मामला आरोप-प्रत्यारोप से बढ़कर हंगामे और वॉकआउट तक पहुंच गया।

MP Vidhan Sabha Winter Session बंदर बनकर सदन पहुंचे विधायक

वहीं दूसरी ओर सदन की कार्यवाही के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक बंदर बनकर परिसर में दाखिल हुए। विधानसभा में ऐसा नजारा देख हर कोई हैरान हो गया। कोई उन्हें देखकर सन्न रह गया। तो कोई उनके संदेश की गंभीरता को देखता रह गया। चेहरे पर मास्क लगाए, हाथ में पोस्टर लिए सदन परिसर में पहुंच गए, जो सरकारी की जनविरोधी नीतियों का हवाला देकर विरोध कर रहे थे।

विपक्ष ने किया प्रदर्शन

आपको बता दें कि सदन की कार्यवाही के पहले विपक्षी विधायकों ने विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेत्रत्व में हुए इस प्रदर्शन के माध्यम से विपक्ष ने सरकार को घेरा। खाद की कमी, किसानों की बदहाली और जनता की अनदेखी के खिलाफ इस अनोखे प्रदर्शन को देख हर कोई हैरान था। बंदर का मास्क लगाए विधायक सुनील उईके हाथ में नकली उस्तरा भी लिए थे। वहीं, प्रदर्शन कर रहे विपक्षी विधायक ‘बंदर के हाथ में उस्तरा’ जैसी कहावत के नारे लगा रहे थे।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।