मासूम के साथ बर्बरता को लेकर कांग्रेस विधायक का बड़ा सवाल, बोले- क्या अब स्कूल बिल्डिंग गिराएगी सरकार

Congress MLA's big question about vandalism with innocent, said - will the government demolish the school building now

मासूम के साथ बर्बरता को लेकर कांग्रेस विधायक का बड़ा सवाल, बोले- क्या अब स्कूल बिल्डिंग गिराएगी सरकार

Jitu Patwari targeted CM Mohan Yadav

Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: September 13, 2022 4:41 pm IST

Congress MLA’s big question about vandalism with innocent: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रातीबड़ थाना क्षेत्र में स्कूल बस में साढ़े तीन साल की मासूम के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। बता दें कि ये घटना 8 सितंबर की है। बच्ची जब स्कूल से वापस आ रही थी तब ड्राइवर ने इस घिनौनी हरकत को दिया अंजाम। वही इस मामले में पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पर बलात्कार, पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़े; गडकरी ने अधिकारियों से इलेक्ट्रिक बसों के लिये समान चार्जिंग प्रणाली पर गौर करने को कहा

पीड़िता बिलाबोंग स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा है

Congress MLA’s big question about vandalism with innocent: पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कोलार क्षेत्र में रहने वाली साढ़े तीन साल की बच्ची रातीबड़ के बिलाबोंग स्कूल में नर्सरी कक्षा की छात्रा है। इस घटना को लेकर सरकार हरकत में आ गई है।

 ⁠

यह भी पढ़े;प्रदेश में इस खतरनाक बीमारी ने पसारे पैर, जिला कलेक्टर ने लागू की धारा 144, जानें मामला

घटना को लेकर जीतू पटवारी ने दिया बड़ा बयान

Congress MLA’s big question about vandalism with innocent: वही प्रदेश में बच्ची के साथ हुई इस शर्मशार हरकत को लेकर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है। पटवारी ने कहा आप अपराधियों की बिल्डिंग गिराते हैं। शिवराज जी क्या स्कूल की बिल्डिंग गिराएंगे। माता-पिता स्कूल के बस, कंडक्टर को अभिभावक की तरह बच्चों को सौंपते हैं। मध्य प्रदेश में कानून का खौफ खत्म हो गया है।

 


लेखक के बारे में