More than 20 leaders of Jammu and Kashmir joined Congress
भोपाल। Congress PCC Chief Kamal Nath’s big statement मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है और सभी राजनीति पार्टियों चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हो गए है। इसी बीच आज बीजेपी के पूर्व विधायक ध्रुव प्रताप सिंह ने कांग्रेस में शामिल हुए है। जिसके बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान सामने आया है।
Congress PCC Chief Kamal Nath’s big statement कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी छोड़ने की बुलट ट्रेन चल रही है। सभी जिलों के बीजेपी नेता पेरेशान है। देश में सबसे अधिक भ्रष्ट प्रदेश मध्य्रपेदश है। बीजेपी के शासन में पंचायत से मंत्रालय तक भ्रष्टाचार हुआ है। बीजेपी का नारा है पैसा दो और काम कराओं। आपको बता दें कि पूर्व विधायक धु्रव प्रताप सिंह बीजेपी का साथ छोड़कर आज कांग्रेस में शामिल हुए है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने धु्रव सिंह को कांग्रेस में सदस्यता दिलाई है।
बता दें कि बीजेपी छोड़ने के बाद पूर्व विधायक धु्रव सिंह प्रताप ने बीजेपी पर आरोप लगाया था। धुव्र प्रताप सिंह का कहना था कि बीजेपी अब अपने मूल सिद्धांतों से भटक चुकी है। कई दिनों से ध्रुव प्रताप सिंह पार्टी में उपेक्षा झेल रहे थे।