CEC Meeting : दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, मध्यप्रदेश लोकसभा के लिए प्रत्याशियों के नामों पर होगी चर्चा
CEC Meeting Today: MP लोकसभा के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जाएगी। उमंग सिंघार और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी बैठक में शामिल होंगे।
CEC Meeting Today
CEC Meeting Today : भोपाल। देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। तो वहीं मध्यप्रदेश में भी भाजपा और कांग्रेस लगातार बैठकें कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। बीजेपी ने तो चुनाव को देखते हुए दीवार लेखन का काम शुरू भी कर दिया। तो दूसरी ओर कांग्रेस भी लगातार बैठकें कर रही है। इस बीच, आज दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी।
CEC Meeting Today : बता दें कि मध्यप्रदेश लोकसभा के प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जाएगी। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी बैठक में शामिल होंगे। ये बैठक कांग्रेस वॉर रूमे होगी। बता दें कि 15 फरवरी को CEC को स्क्रीनिंग कमेटी की रिपोर्ट देनी है। कांग्रेस फरवरी के आखिरी सप्ताह में टिकट ऐलान करने की रणनीति पर काम कर रही है।

Facebook



