Congress Meeting News : हारे हुए उम्मीदवारों से चर्चा करेगी कांग्रेस, 6 और 7 जुलाई को दो दिन बड़ी बैठक आयोजित
Congress Meeting Latest News : कांग्रेस पार्टी द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी 6 और 7 जुलाई को फिर भोपाल में रहेगी।
CG Congress News
Congress Meeting Latest News : भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस एक बड़ी बैठक करने जा रही है। कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व ने मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारण जानने में पूरी ताकत लगा रखी है। पार्टी द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी 6 और 7 जुलाई को फिर भोपाल में रहेगी। प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति के सदस्यों से भी चव्हाण और उनके साथी रूबरू होंगे। उज्जैन से भी कांग्रेस के हारे प्रत्याशी भोपाल पहुँचेंगे।
बता दें कि जून के अंतिम सप्ताह में चव्हाण के साथ ही ओडि़शा के सांसद सप्तगिरि उल्का और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी भोपाल आए थे और दो दिन रहकर लोकसभा चुनाव में पराजित उम्मीदवारों और पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्यों से मिले थे। उनका मकसद लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के कारण जानना था। तीनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव में पराजित उम्मीदवारों से वन-टू-वन चर्चा की थी। आज तीनों नेता फिर भोपाल आ रहे हैं।
तय कार्यक्रम के मुताबिक कल 6 जुलाई को वे प्रदेश के विधायकों और 2023 के विधानसभा के चुनाव में पराजित उम्मीदवारों से चर्चा करेंगे। अगले दिन चुनाव समिति के सदस्यों से रूबरू होंगे। इस दौरान प्रदेश के प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्रसिंह भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी दोनों दिन भोपाल में ही रहेंगे।

Facebook



