MP News: मध्यप्रदेश के एक और नेता का विवादित बयान, कहा- भारत ने UN के आदेश पर किया सीजफायर, शुरू हुआ नया बवाल

मध्यप्रदेश के एक और नेता का विवादित बयान, कहा- भारत ने UN के आदेश पर किया सीजफायर, Controversial statement of BJP MLA from Mangawan, Madhya Pradesh

MP News: मध्यप्रदेश के एक और नेता का विवादित बयान, कहा- भारत ने UN के आदेश पर किया सीजफायर, शुरू हुआ नया बवाल
Modified Date: May 17, 2025 / 11:30 pm IST
Published Date: May 17, 2025 8:18 pm IST

रीवा: MP News: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विजय शाह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते के बाद अब मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का अजीबोगरीब बेतुका बयान समाने आया है। उन्होंने दावा किया है कि भारत ने यूनाइटेड नेशन के आदेश के चलते पाकिस्तान के साथ सीजफायर किया है।

Read More : Today News Live Update 17 May 2025: गांधीनगर में अमित शाह ने PAK को फटकारा, कहा- हम न्यूक्लियर धमकी से डरने वाले नहीं, यहां पढ़ें देश की बड़ी खबरें 

MP News: दरअसल, रीवा जिले के मनगवां विधानसभा में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई थी। इस यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ ही मनगवां से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति भी शामिल हुए थे। इसी दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में ये जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, पाकिस्तान समाप्त कर दिया जाता अगर कहीं यूनाइटेड नेशन के द्वारा सीजफायर का हम लोगों को आदेश न आता। भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति का यह बयान तब सामने आया है जब 3 दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी अपने बयान में यह कह चुके हैं कि भारत किसी के दबाव में फैसला नहीं करता, भारत जवाब देना जानता है। अब अपने इस बयान से भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति ने अपनी ही सरकार और पार्टी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 ⁠

Read More : Tiranga Yatra: देशभक्तिपूर्ण गीतों के साथ निकाली गई तिरंगा यात्रा, सीएम साय समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए लोग 

बता दें कि मध्यप्रदेश भाजपा से जुड़े नेता लगातार इस तरह का बयान दे रहे हैं। बीतें दिनों मंत्री कुंवर विजय शाह ने सोफिया कुरैशी को पाकिस्तानियों की बहन बताया था। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने कहा था कि ‘पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं। वहीं फग्गन सिंह कुलस्ते ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को ‘हमारे अपने आतंकवादी’ बता दिया। ऐसे में अब मध्यप्रदेश में इन नेताओं की जमकर किरकिरी हो रही है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।