MP Politics : ‘सड़कों को खोदकर मिट्टी डाल दो और खेती करो’… ये क्या बोल गए कांग्रेस विधायक, अब प्रदेश में जमकर कट रहा बवाल
'सड़कों को खोदकर मिट्टी डाल दो और खेती करो'... ये क्या बोल गए कांग्रेस विधायक, Controversial statement of Congress MLA Satish Sikarwar, politics heated
Lookout notice issued against drug smugglers
ग्वालियरः MP Politics मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने लोगों से सड़कों को खोदकर खेती करने की अपील कर दी है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के पैसों में कटौती की जा रही है। सरकार ग्वालियर, मुरैना, इंदौर, भोपाल जैसे बड़े नगरीय निकायों को 200-400 करोड़ रुपए दें, ताकि उससे गड्डों को भरा जा सकें। शहरों में नाले बनाए जा सकें। अगर सरकार पैसा नही देती है तो मैं जनता से अपील करूंगा कि बची कुची सड़कें हैं, उसमें खोदकर मिट्टी डालकर खेती करना शुरू कर दें। बता दें कि सतीश की पत्नी डॉ. शोभा सिकरवार कांग्रेस की महापौर है। अब इस मामले को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस नेता जहां सतीश के बयान का समर्थन कर रहे हैं तो दूसरी ओर बीजेपी नेता इस पर पलटवार कर रहे हैं।
MP Politics कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल ने कहा कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधियों को अपनी बात रखने का अधिकार है। जब बातें सुनी नहीं जाएं तो प्रदर्शन करने भी अधिकार है। सतीश सिकरवार ग्वालियर से विधायक और उनकी पत्नी महापौर हैं। ग्वालियर की सड़कें बदहाल है। नागरिक परेशान हैं और लगातार मांग करने के बाद उसकी पूर्ति न हो तो फिर क्या करेंगे। उन्होंने कहा कि सतीश सिकरवार ने जनता से अपील की है कि रोड के ऊपर ही मिट्टी डालकर खेती करें। क्योंकि रोड तो बची नही है और जब रोड बची ही नहीं है तो किस काम की। ये एक विरोध करने का तरीका है। अपनी आवाज पहुंचाने का तरीका है।

Facebook



