भोपालः Conversion in MP मध्यप्रदेश में धर्मांतरण की आंधी चल रही है। धर्मांतरण माफियाओं के निशाने पर सिर्फ सनातन धर्म है। हर तरफ से सनातन धर्म पर हमले हो रहे हैं। सनातनियों को तोड़ने की कोशिश हो रही है। हम ये बात हवा-हवाई नहीं कह रहे हैं, बल्कि मध्यप्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए मामले इस बात को जोर दे रहे हैं। IBC24 ने राजधानी भोपाल से 100 किलोमीटर दूर रायसेन में धर्मांतरण के बड़े मामले का खुलासा किया है। एक गांव के करीब 40 हिंदू परिवारों को धर्मांतरण करने पर मजबूर किया। इसके बाद ये सभी कुछ ही सालों में हिंदू से मुसलमान बन गए।
Conversion in MP रायसेन जिले के पापड़ा गांव की तस्वीर 5 से 10 बरस में ही बदल चुकी है। गांव की आबादी तकरीबन 2500 है। एक वक्त था जब इस गांव में कोई मुसलमान नहीं था, लेकिन अचानक इस गांव में मुसलमानों की आबादी 300 के पार हो गई है। धर्मांतरण माफियाओं ने किसी को नहीं बख्शा, गरीब मजलूमो को डरा धमकाकर अपने जाल में फांसा। खुद को खुदा का बंदा बताने वालों ने सनातनियों को तोड़ने की साजिश रची है।
गांव के एक शख्स, जो राम को मानते हैं। रामलीला करते हैं। जगदंबा भवानी के परम भक्त हैं, लेकिन अब हनीफ खान बन गए। आधार कार्ड पर वो मुसलमान हैं…लेकिन दिल से सनातनी हैं। आज भी हनीफ खान नवरात्रि के व्रत रखते हैं। IBC24 के रिपोर्टर नवीन सिंह सामने हनीफ धर्मांतरण की पूरी कहानी बता रहे थे, तभी उनके बेटे शमशेर ने अपने पिता को ही गलत ठहरा दिया। हनीफ खान सहम गए। शमशेर खुद को कट्टर मुसलमान बता रहे हैं लेकिन वो इस्लाम की सूरत नहीं पढ़ पा रहा है। कुल जमा बात यह है कि इस गांव में बड़े पैमाने पर धर्मांतरण हुआ है।
बता दें कि मालवा निमाड़ से महाकौशल तक, चंबल से नर्मदापुरम तक ,हर तरफ से वैध, अवैध धर्मान्तरण की खबरें आ रही हैं। सनातन धर्म टूट रहा है,धर्मान्तरण माफिया खुलकर आगे आ रहे हैं। फिलहाल सबकी निगाहें सिर्फ सरकार पर टिकी हैं।