आज से लगेगा कोरोना का ‘बूस्टर अमृत डोज’, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ..जानें कब तक मिलेगी फ्री खुराक

Corona's 'booster nectar dose' will start from today, Chief Minister will launch .. till you know, you will get free dose

आज से लगेगा कोरोना का ‘बूस्टर अमृत डोज’, मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ..जानें कब तक मिलेगी फ्री खुराक

CM's Gram Panchayat

Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: July 21, 2022 10:59 am IST

Corona’s ‘booster nectar dose’ will start from today:भोपाल:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोविड वैक्सीन अमृत महोत्सव में प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज अभियान का करेंगे शुभारंभ।  यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता को बूस्टर डोज लगवाने के लिए जागरूक करेगे । इस राज्य स्तरीय अमृत महोत्सव का आयोजन  महिला पुलिस  अस्पताल जहांगीराबाद के पास किया गया है । यह अभियान 21 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलेगा इस अभियान के जरिये लोगो को मुफ्त बूस्टर डोज लगया जाएगा।  〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<

ये भी पढ़े: सरकारी नौकरी : यहां निकली वैकेंसी, 1 लाख 40 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी, जाने कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री ने  बूस्टर डोज लगवाने की लोगो से अपील

Corona’s ‘booster nectar dose’ will start from today: इस बारे  में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बूस्टर डोज लगाए जाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से तैयारी की गई है। जिन व्यक्तियों को दोनों डोज लगे हुए है और जिन्हे  वैक्सीन लगवाए हुए  6 माह हो चुके हैं उन्हें बूस्टर डोज लगवाने की पात्रता है। वही मुख्यमंत्री ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगवाने के लिए लोगो से अपील की है।

 ⁠


लेखक के बारे में