MP News: ‘मैं माफियाओं के खिलाफ करता रहूंगा कार्रवाई’… महिलाओं से मार खाने वाले भाजपा पार्षद ने अब जारी किया वीडियो, मामले को लेकर कही ये बात
'मैं माफियाओं के खिलाफ करता रहूंगा कार्रवाई'... महिलाओं से मार खाने वाले भाजपा पार्षद ने अब जारी किया वीडियो, Councilor Arvind Verma Released Video, who was beaten up by women in Bhopal
भोपालः Councilor Arvind Verma Viral Video मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिलाओं ने सरेआम एक भाजपा पार्षद की पिटाई कर दी। महिलाओं का आरोप है कि पार्षद ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें अपशब्द भी कहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पूरे माजरे का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इधर पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर तीन महिलाओं समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है। अब इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी गर्म हो गई है।
Councilor Arvind Verma Viral Video मिली जानकारी के अनुसार मामला चूनाभट्टी थाना इलाके का है। यहां कुछ महिलाओं ने वॉर्ड नंबर 48 के पार्षद अरविंद वर्मा की पिटाई कर दी। अब मामले में पार्षद अरविंद वर्मा ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि पार्षद बनने से पहले ही मैने यह सोच लिया था कि अपने वार्ड को आदर्श एवं गुमठी मुक्त वार्ड बनाऊंगा। मैं गुमटी माफिया के कृत्यों से बहुत आहत हुआ हूं। मैंने पार्षद बनते से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चालू कर दी थी। इस वजह से मुझे बुलडोजर पार्षद का नाम दिया गया था। गुमटी माफियाओं ने मेरे ऊपर हमला किया है। गुमटी माफिया के खिलाफ चुनाभट्टी थाने में FIR भी दर्ज की है। मैं इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करता रहूंगा और मैं डरूंगा नहीं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करना सोची समझी साजिश है। राहुल मीना, विक्रम मीणा एवं पारस मीणा यह तीनों गुमठी माफिया और आदतन अपराधी हैं। इन तीनों के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 70 – 80 प्रकरण दर्ज हैं। इनका सबसे छोटा भाई राहुल मीणा रेप केस में भोपाल जेल में बंद है। तीनों अपराधियों ने मेरे विरुद्ध षड्यंत्र पूर्वक अपने परिवार की महिलाओं के द्वारा यह कृत्य करवाया है। मेरी जान को खतरा है, मैं और मेरा पूरा परिवार सदमे में है।

Facebook



