MP News: ‘मैं माफियाओं के खिलाफ करता रहूंगा कार्रवाई’… महिलाओं से मार खाने वाले भाजपा पार्षद ने अब जारी किया वीडियो, मामले को लेकर कही ये बात

'मैं माफियाओं के खिलाफ करता रहूंगा कार्रवाई'... महिलाओं से मार खाने वाले भाजपा पार्षद ने अब जारी किया वीडियो, Councilor Arvind Verma Released Video, who was beaten up by women in Bhopal

Modified Date: September 30, 2024 / 11:11 am IST
Published Date: September 30, 2024 11:07 am IST

भोपालः Councilor Arvind Verma Viral Video मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महिलाओं ने सरेआम एक भाजपा पार्षद की पिटाई कर दी। महिलाओं का आरोप है कि पार्षद ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें अपशब्द भी कहे हैं। सोशल मीडिया पर इस पूरे माजरे का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इधर पुलिस ने पार्षद की शिकायत पर तीन महिलाओं समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है। अब इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी गर्म हो गई है।

Read More : Amit Shah on Mallikarjun Kharge: मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया पलटवार, ‘X’ पर पोस्टकर कही ये बात

Councilor Arvind Verma Viral Video मिली जानकारी के अनुसार मामला चूनाभट्टी थाना इलाके का है। यहां कुछ महिलाओं ने वॉर्ड नंबर 48 के पार्षद अरविंद वर्मा की पिटाई कर दी। अब मामले में पार्षद अरविंद वर्मा ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उन्होंने कहा है कि पार्षद बनने से पहले ही मैने यह सोच लिया था कि अपने वार्ड को आदर्श एवं गुमठी मुक्त वार्ड बनाऊंगा। मैं गुमटी माफिया के कृत्यों से बहुत आहत हुआ हूं। मैंने पार्षद बनते से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चालू कर दी थी। इस वजह से मुझे बुलडोजर पार्षद का नाम दिया गया था। गुमटी माफियाओं ने मेरे ऊपर हमला किया है। गुमटी माफिया के खिलाफ चुनाभट्टी थाने में FIR भी दर्ज की है। मैं इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करता रहूंगा और मैं डरूंगा नहीं।

 ⁠

Read More : BJP Parshad Ki Pitai : बीच सड़क पर बीजेपी पार्षद की पिटाई.. पार्टी ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब, जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करना सोची समझी साजिश है। राहुल मीना, विक्रम मीणा एवं पारस मीणा यह तीनों गुमठी माफिया और आदतन अपराधी हैं। इन तीनों के खिलाफ भोपाल के विभिन्न थानों में 70 – 80 प्रकरण दर्ज हैं। इनका सबसे छोटा भाई राहुल मीणा रेप केस में भोपाल जेल में बंद है। तीनों अपराधियों ने मेरे विरुद्ध षड्यंत्र पूर्वक अपने परिवार की महिलाओं के द्वारा यह कृत्य करवाया है। मेरी जान को खतरा है, मैं और मेरा पूरा परिवार सदमे में है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।