Mahakumbh 2025 : महाकुंभ जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.. लगा कई किलोमीटर तक लंबा जाम, खचाखच भरी ट्रेनें

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.. लगा कई किलोमीटर तक लंबा जाम, खचाखच भरी ट्रेनें |

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ जाने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़.. लगा कई किलोमीटर तक लंबा जाम, खचाखच भरी ट्रेनें

Mahakumbh 2025 | Source : IBC24

Modified Date: February 11, 2025 / 02:31 pm IST
Published Date: February 11, 2025 1:49 pm IST

सतना। महाकुंभ में संगम स्नान करने जा रहे श्रद्धालु जाम से जूझ रहे हैं। श्रद्धालुओं ने बताया कि अयोध्या से प्रयागराज तक जगह-जगह जाम लग रहा है। तीन से चार घंटे का सफर 14-18 घंटे में पूरा हो रहा है। वाहनों की लंबी कतार की वजह से समस्या बढ़ गई है। महाकुंभ प्रयागराज सड़क मार्ग से जाने वाले श्रद्धालुओं को भारी भीड़ के चलते रोका जा रहा है लिहाजा लोग अब ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं।

read more : Govt Offices Closed: कल बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेजों में भी रहेगी छुट्टी, इस वजह से सरकार ने लिया फैसला 

बीती रात सतना रेलवे स्टेशन में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मच गई। ट्रेनों में सीट तो दूर पैर रखने तक की जगह नहीं थी बावजूद इसके श्रद्धालु धक्का मुक्की की स्थिति निर्मित हो गई। ट्रेन के दरवाजों से अंदर जाने को नहीं मिला तो लोग लड़कियों से ही अंदर जाने की कोशिश करते दिखे।

 ⁠

 

महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। देर रात तक सतना रेलवे स्टेशन पर जबरदस्त भीड़ देखी गई। ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं, यात्री इमरजेंसी विंडो से चढ़ने को मजबूर हैं। सतना चित्रकूट समेत कई स्टेशनों पर भी यही हाल है। सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है, और प्रयागराज आने वाले वाहनों को बाहर ही रोका जा रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड तोड़ भीड़ ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years