Bride Suspicious Death: तीन दिन बाद ही दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत.. पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई लाश, मायके-ससुराल में पसरा मातम

तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

Bride Suspicious Death: तीन दिन बाद ही दुल्हन की संदिग्ध हालात में मौत.. पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई लाश, मायके-ससुराल में पसरा मातम

Bride Suspicious Death in Damoh || Image- IBC24 News File

Modified Date: April 21, 2025 / 11:38 pm IST
Published Date: April 21, 2025 11:37 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शादी के तीन दिन बाद नवविवाहिता वर्षा की संदिग्ध हालात में मौत।
  • घटना दमोह जिले के घूघस गांव की, पुलिस ने मर्ग कायम किया।
  • पैनल पोस्टमार्टम जारी, सभी पहलुओं से जांच में जुटी पुलिस।

Bride Suspicious Death in Damoh: दमोह: जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र के घूघस गांव में शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं, जब विवाह के महज तीन दिन बाद एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

Read More : Petrol Diesel Price News Today: पेट्रोल के दाम में 8 रुपए की बढ़ोतरी, डीजल भी हुआ ताबड़तोड़ महंगा, जानिए आपके शहर में क्या है आज रेट

जानकारी के मुताबिक, घूघस गांव निवासी किशोर विश्वकर्मा का विवाह 17 अप्रैल को वर्षा (पिता सीवु दाना), निवासी जिला दुमका, थाना मथलिया (झारखंड) से हुआ था। विवाह के बाद वर्षा ससुराल आई थी, लेकिन 21 अप्रैल को उसकी अचानक मौत हो गई।

 ⁠

Bride Suspicious Death in Damoh: घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने बटियागढ़ थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी नेहा गोस्वामी और तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई की।

Read More : Naxal Encounter In Jharkhand: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हो रही मुठभेड़, अब तक 6 नक्सली ढेर, जवानों ने बरामद किए हथियार

तहसीलदार योगेन्द्र चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पैनल द्वारा पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown