Damoh News: बस को ले डूबा लापरवाह ड्राइवर का ये फैसला, उफनते नाले में बह गई यात्रियों से भरी बस, ग्रामीणों ने बचाई 2 दर्जन लोगों की जान
Damoh News: बस को ले डूबा लापरवाह ड्राइवर का ये फैसला, उफनते नाले में बह गई यात्रियों से भरी बस, ग्रामीणों ने बचाई 2 दर्जन लोगों की जान
Damoh News/Image Source: IBC24
- दमोह-जबलपुर मार्ग पर बड़ा हादसा टला,
- उफनते नाले में फंसी यात्री बस,
- ग्रामीणों ने यात्रियों की बचाई जान,
दमोह: Damoh News: जिले में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लकलका में जबलपुर से दमोह आ रही राधा कंपनी की यात्री बस अचानक उफनते नाले में बह गई।
Damoh News: जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के चलते नाले में तेज बहाव था और पुल के ऊपर से पानी बह रहा था इसके बावजूद बस ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए बस को नाले में उतार दिया। पानी के तेज बहाव में बस बहने लगी जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बहादुरी और सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार करीब 2 दर्जन यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
Damoh News: हादसे की सूचना मिलते ही तेजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं लेकिन ड्राइवर की यह लापरवाही एक बड़ा हादसा करवा सकती थी। स्थानीय लोग ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Facebook



