Latest Damoh News: दमोह में स्वस्थ्य सेवाओं से जनता परेशान, इलाज में लापरवाही ने ली मासूम की जान, जिम्मेदार कौन ?
दमोह में स्वस्थ्य सेवाओं से जनता परेशान,,,Latest Damoh News: People are upset with the health services in Damoh, negligence in...
Latest Damoh News image source - ibc 24
दमोह : Latest Damoh News हमेशा से अपनी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कटघरे में रहने वाला जिला अस्पताल में गुरुवार शाम एक बार फिर हंगामें हो गया। दरसल एक नवजात मासूम की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत होने के बाद मासूम के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाया। इन्ही आरोपों के बीच ड्यूटीरत स्टाफ नर्सो ने भी परिजनों पर अभद्रता और मारपीट किए जाने के आरोप लगाया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस नवजात के परिजनों को कोतवाली थाना ले गई। इसके बाद पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है। वही घटना के बाद मासूम के परिजन रोते बिलखते और कार्यवाही की मांग करते नजर आये।
Latest Damoh News दरअसल मामला दमोह जिला अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि शहर के गड़िया मुहल्ला निवासी अनिल गौतम अपने एक महीने के बालक को बीमारी के चलते जिला अस्पताल दमोह लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरो कि टीम ने नवजात कि हालत देखते हुए वेंटीलेटर पर रख दिया। डॉक्टरों ने नवजात का इलाज शुरू कर दिया। मगर अचानक उसकी तबीयत फिर खराब होने लगी। परिजनों के अनुसार ड्यूटी पर मौजूद नर्सो से बार-बार बालक को देख लेने की बात कही गई। लेकिन स्टाफ नर्से मासूम बच्चे के परिजनों कि बात को नजरअंदाज कर मोबाइल चलाती रही और इसी दौरान नवजात की मौत हो गई। वहीँ घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। परिजनों ने स्पष्ट रूप से ड्यूटी के दौरान डाक्टर न होने और समुचित इलाज न होने की बात कहकर अस्पताल मे जमकर हंगामा किया। वही दूसरी ओर जिला अस्पताल में ड्यूटीरत स्टाफ नर्स प्रियंका विश्वकर्मा ने मामले में अपना पक्ष रखते हुए मासूम की हालत ज्यादा खराब होने की बात कही। साथ ही लापरवाही के आरोपों से इंकार किया है।

Facebook



