बहूचर्चित धर्मान्तरण मामले में हुआ नया खुलासा, इस जिले में बिना लाइसेंस के चल रहे थे मिशनरी के छात्रावास, फिर हुआ ऐसा कि…

New revelation in Damoh MP famous conversion case: दमोह के बहूचर्चित तथा हाई प्रोफाइल धर्मान्तरण मामले मे आज नया खुलासा हुआ है।

बहूचर्चित धर्मान्तरण मामले में हुआ नया खुलासा, इस जिले में बिना लाइसेंस के चल रहे थे मिशनरी के छात्रावास, फिर हुआ ऐसा कि…

Conversion case in Mhow MP

Modified Date: December 30, 2022 / 11:07 pm IST
Published Date: December 30, 2022 11:07 pm IST

New revelation in Damoh MP famous conversion case : दमोह (जितेन्द्र गौतम IBC 24)।  मध्यप्रदेश के जिला दमोह के बहूचर्चित तथा हाई प्रोफाइल धर्मान्तरण मामले मे आज नया खुलासा हुआ है। जिसमे एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका कानून गो ने ट्वीट कर कहा हे कि, दमोह के धर्मान्तरण माफिया मिशनरी अजय लाल के दो चिल्ड्रन होम संचालित किये जा रहे थे। ये दमोह के अधिकारियों कि आपराधिक लापरवाही है। जिसकी जाँच चल रही है। तथा दोषी अधिकारियों पर जल्द ही कड़ी कार्यवाही कि जाएगी।

read more : साल के आखिरी शनिवार को इन राशियों के जातकों को मिलेगी साढ़े साती से मुक्ति, शनि मंत्रों का करें जाप, नए साल पर हो जाएंगे मालामाल

New revelation in Damoh MP famous conversion case : वहीं इस पूरे मामले मे जाँच कर रही दमोह पुलिस के बिश्वास सूत्रो के हवाले से यह भी जानकारी निकलकर सामने आई है। कि, दमोह मे मिशनरी के जिन बाल ग्रहो पर एनसीपीसीआर ने छापा मार कार्यवाही कि थी। उनमे से बेथलम बाइबल कॉलेज का छात्राबास, तथा srcd छात्राबास बिना रजिस्ट्रेशन का संचालित किया जा रहा था। हलाकि इस मामले कि अभि धिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। वहरहाल जो भी हो, मगर आये दिन मामले मे नए-नए खुलासे होने के बाद दमोह के बहुचर्चित तथा हाईप्रोफाइल धर्मांतरण मामले मैं कहीं ना कहीं दमोह के वरिष्ठ अधिकारियो कि भूमिका आज भी सवालों के घेरे में बनी हुई हैं।

 ⁠

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 

 


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years