Transfer News : तबादलों का दौर जारी…! बदले गए इन जगहों के थाना प्रभारी, एसपी ने आदेश किया जारी, देखें सूची
Transfer of station in-charge in Damoh: अब दमोह एसपी सुनील तिवारी ने जिले के कई थानों में पुलिसकर्मियों के तबादले किए है।
Dehradun Policeman transfer
Transfer of station in-charge in Damoh : दमोह। मध्यप्रदेश में इस समय तबादलों का दौर जारी है। प्रतिदिन कई जिलों के पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही प्रदेश के कई जिलों के एसपी स्तर पर तबादले किए गए थे। इसी बीच अब दमोह एसपी सुनील तिवारी ने जिले के कई थानों में पुलिसकर्मियों के तबादले किए है। हिंडारिया में महेंद्र कुमार जगत तो वहीं पटेरा में रावेंद्र सिंह बागरी थाना प्रभारी का प्रभार संभालेंगे। दमोह पुलिसकर्मियों के तबादलों की सूची यहां देखें…


Facebook



