BSP Supremo Mayawati MP Visit: आज एमपी में गरजेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, इन जिलों में करेंगी चुनावी सभाएं
BSP Supremo Mayawati MP Visit आज एमपी में गरजेंगी बसपा सुप्रीमो मायावती, इन जिलों में करेंगी चुनावी सभाएं
Mayawati on RSS Ban Removed
BSP Supremo Mayawati MP Visit: दतिया। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन रह गए हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को 230 सीटों के लिए मतदान होगा। पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिग्गजों का आना-जाना लगा हुआ है। इसी बीच आज एमपी के दतियी में बसपा सुप्रीमो मायावती आएंगी।
Read more: Rahul Gandhi MP Visit: अंतिम सप्ताह में पूरी ताकत झोकने उतरे राहुल गांधी, आज इन क्षेत्रों में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
बसपा सुप्रीमो मायावती इंदरगढ़ में सभा को संबोधित करेंगी। वे दोपहर 12 बजे दतिया पहुंचेंगी। बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार को मध्य प्रदेश में दो चुनावी सभाएं करेंगी। दतिया के सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र स्थित खेत के खुले मैदान और भिंड में लहर स्थित नई गल्ला मंडी मैदान में चुनावी सभाएं करेंगी। मध्य प्रदेश राज्य में छह और छत्तीसगढ़ में दो चुनावी सभाओं को अब तक संबोधित कर चुकी हैं।

Facebook



