Peethadhishwar Gurusharan Maharaj received death threats

Datia News: सुर्खियों में आया पण्डोखर धाम, पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज को मिली जान से मारने की धमकी

सुर्खियों में आया पण्डोखर धाम, पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज को मिली जान से मारने की धमकी Peethadhishwar Gurusharan Maharaj received death threats

Edited By :   Modified Date:  April 5, 2023 / 01:27 PM IST, Published Date : April 5, 2023/1:19 pm IST

Peethadhishwar Gurusharan Maharaj received death threats: दतिया। पण्डोखर धाम की ख्याति दतिया एवं पूरे बुंदेलखंड में है, किंतु यह धाम देश के कई राज्यों में प्रसिद्ध है। इन दिनों यह धाम यहां के पीठाधीश्वर को जन से मारने की धमकी मिलने के बाद से सुर्खियों में है। पूर्व सहायक कृषि विस्तार अधिकारी महेश सेन के द्वारा महाराज को गोली मरने के वायरल वीडियो के बाद से यह धाम सुर्खियों में छाया हुआ है।

Read more: दस साल बाद भी नहीं मिला जमीन का मुआवजा, अधिकारियों और नेताओं के चक्कर लगा रहे किसान 

देर रात वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा एवं कांग्रेस के दलित नेता फूलसिंह बरैया ने पण्डोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज से संपर्क कर उनका आशीर्वाद लिया है। वायरल वीडियो मामले में महेश सेन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इसकी पुष्टि दतिया पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने की है। आगामी 6 अप्रैल से पण्डोखर धाम पर विशाल यज्ञ भी आहूत किया जाना है, जिसकी जानकारी धाम के पीठाधीश्वर गुरु शरण महाराज ने दी है।

Read more: किसानों के खाते में डाले गए 5 करोड़ 32 लाख रुपए, सीएम भूपेश बघेल ने इन हितग्राहियों को दी सौगात 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा देर रात प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त स्थल पण्डोखर धाम पहुंचे। पण्डोखर धाम के पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री वर्मा एवं दलित कांग्रेस नेता फूलसिंह बरिया ने पीठाधीश्वर गुरुशरण महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया। तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक कांग्रेस नेताओं की महाराज से लंबी बातचीत भी हुई है। महाराज को धमकी मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं का महाराज से मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि धमकी देने वाले शख्स पर पंडोखत थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। IBC24 से अरुण मिश्रा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें