मप्र में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई |

मप्र में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई

मप्र में सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई

:   Modified Date:  May 11, 2024 / 01:00 PM IST, Published Date : May 11, 2024/1:00 pm IST

सीहोर (मप्र), 11 मई (भाषा) इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत के बाद मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के सलकनपुर में हुई सड़क दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि छह मृतकों में दो बुजुर्ग दंपति शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम सलकनपुर में पहाड़ी पर बने एक मंदिर से सड़क पर उतरते समय एक एसयूवी के डिवाइडर से टकराने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए।

रेहटी पुलिस थाने के उपनिरीक्षक नंदराम अहिरवार ने कहा, ‘शुक्रवार की रात तीन और लोगों ने नर्मदापुरम के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया, जिससे इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या छह हो गई है।’

उन्होंने कहा कि छह मृतकों में दो बुजुर्ग दंपति-शारदा प्रसाद पांडे (72) और उनकी पत्नी अपर्णा पांडे (60), राजेंद्र पांडे (70) और उनकी पत्नी उषा पांडे के अलावा पुष्पलता अवस्थी (85) और चालक लक्ष्मीनारायण चौकसे शामिल हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना कल शाम 6.15 बजे हुई और एसयूवी में 12 लोग सवार थे।

अधिकारियों ने कहा कि हादसे की चपेट में आए लोग यहां जिला मुख्यालय से लगभग 120 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर बने मंदिर में एक समारोह के लिए आए थे। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उस समय हुई जब वाहन वापस भोपाल जा रहा था।

भाषा सं दिमो नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers