Actress Deepshikha Nagpal : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इस अभिनेत्री को मिला बड़ा सम्मान, एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खजुराहो को लेकर कही बड़ी बात
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव खजुराहो में फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल शामिल हुईं, जहां उन्हें सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। IBC24 से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल खजुराहो को पर्यटन के साथ-साथ सिनेमा की दुनिया में भी एक नई पहचान दिला रहा है और आने वाले समय में फिल्म इंडस्ट्री से इसके जुड़ाव को और मजबूत करेगा।
Actress Deepshikha Nagpal/ Credit : IBC24
- अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल की खास मौजूदगी।
- फिल्म फेस्टिवल के जरिए खजुराहो को मिल रही सिनेमा की नई पहचान।
- IBC24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में दीपशिखा ने फिल्म इंडस्ट्री और खजुराहो के भविष्य पर रखे विचार।
Actress Deepshikha Nagpal खजुराहो: मध्य प्रदेश के खजुराहो में आयोजित अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फिल्म एक्ट्रेस दीपशिखा शामिल हुई। इस फिल्म फेस्टिवल में दीपशिखा को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान IBC24 ने उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू भी लिया।
IBC24 से खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा की खजुराहो दुनिया भर में अपने ऐतिहासिक मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने आगे बताया की अब फिल्म फेस्टिवल के जरिए खजुराहो को एक नई पहचान मिल रही है।आने वाले समय में यह फिल्म फेस्टिवल खजुराहो को फिल्मों और फिल्म इंडस्ट्री से जोड़ने में मदद करेगा।इससे खजुराहो का नाम सिर्फ पर्यटन ही नहीं, बल्कि सिनेमा के क्षेत्र में भी आगे बढ़ेगा।
कौन है दीपशिखा?
दीपशिखा नागपाल एक प्रसिद्ध फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उन्होंने कोयला, बादशाह और पार्टनर जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वे सोन परी, शक्तिमान और बिग बॉस 8 जैसे लोकप्रिय टीवी शोज़ में अपनी अभिनय प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। दीपशिखा ने अपने करियर की शुरुआत निर्देशक विनोद आनंद द्वारा प्रस्तुत फिल्म गैंगस्टर से की। इसके बाद उन्होंने कोयला और बादशाह जैसी फिल्मों में काम कर लोकप्रियता हासिल की।

Facebook



