MP Loudspeaker Ban Update : रमजान में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को बैन करने की उठी मांग, संस्कृति बचाओ मंच ने दी चेतावनी
MP Loudspeaker Ban Update : रमजान में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को बैन करने की उठी मांग, संस्कृति बचाओ मंच ने दी चेतावनी |
UP Latest News | Source : File Photo
- मध्यप्रदेश में एक बार फिर लाउड स्पीकर प्रतिबंद कराने की मांग उठने लगी है।
- अब ये मांग संस्कृति बचाओ मंच ने उठाई है।
- चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि नमाज में साउंड तेजी से बज रहा है।
भोपाल। MP Loudspeaker Ban Update: रमजान का महीना रविवार से शुरू हो गया है। इस बीच, मध्यप्रदेश में एक बार फिर लाउड स्पीकर प्रतिबंद कराने की मांग उठने लगी है। अब ये मांग संस्कृति बचाओ मंच ने उठाई है। संस्कृति बचाओ मंच संयोजक चंद्रशेखर तिवारी का मस्जिदों पर लाउड स्पीकर प्रतिबंद की मांग को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
MP Loudspeaker Ban Update : चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि नमाज में साउंड तेजी से बज रहा है। तय पैमाने पर ही लाउड स्पीकर बजें। मस्जिदों के अंदर लाउड स्पीकर पर हमें कोई आपत्ति नहीं है। ऊपर के माइक उतरना चाहिए। लाउड स्पीकर को लेकर प्रशासन समान व्यवहार बरते नहीं तो नहीं तो नवरात्रि में 6 आरतियों में लाउड स्पीकर बजेंगे।

Facebook



