छात्रों का अनोखा प्रदर्शन…! भैंस के आगे बीन बजाकर कुलपति के खिलाफ खोला मोर्चा, इस वजह से परेशान हैं सभी छात्र

Demonstration of students in Jabalpur Medical University: यूनिवर्सिटी प्रबंधन से परेशान छात्र आज यहां एक भैंस लेकर पहुंच गए।

छात्रों का अनोखा प्रदर्शन…!  भैंस के आगे बीन बजाकर कुलपति के खिलाफ खोला मोर्चा, इस वजह से परेशान हैं सभी छात्र

Demonstration of students in Jabalpur Medical University

Modified Date: July 18, 2023 / 03:43 pm IST
Published Date: July 18, 2023 3:43 pm IST

Demonstration of students in Jabalpur Medical University : जबलपुर। जबलपुर में स्थित एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी के बिगड़े ऐकेडमिक कैलेण्डर और अव्यवस्थाओं से परेशान छात्रों ने आज अलग ही अंदाज़ में अपना विरोध जताया। यूनिवर्सिटी प्रबंधन से परेशान छात्र आज यहां एक भैंस लेकर पहुंच गए। छात्रों ने यहां भैंस के आगे खूब बीन बजाई। भैंस के आगे बीन बजाकर छात्र ये बताने की कोशिश करते रहे कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन उनकी शिकायतों की लगातार अनदेखी कर रहा है।

read more : नक्सलियों के डिप्टी कमांडर ने किया सरेंडर, 3 लाख रुपये का था इनाम 

Demonstration of students in Jabalpur Medical University : IBC24 से बातचीत में छात्र नेताओं ने मेडिकल यूनिवर्सिटी से अपनी हर शिकायत खुलकर बताई। एमपी मेडिकल यूनिवर्सिटी में ये ड्रामा करीब 1 घण्टे तक चलता रहा और भैंस भी बेपरवाह होकर बीन की धुन सुनती रही। हांलांकि हंगामा बढ़ने पर कुलपति ने रिजल्ट घोषित ना होने से परेशान बीएएमएस के कुछ छात्रों को अपने चैंबर में बुलवाया और उनकी समस्या तत्काल दूर करने के निर्देश दिए।

 ⁠

read more : विपक्ष को मिली मजबूती, विपक्षी गठबंधन का नाम होगा INDIA, इन संगठनों ने दिया समर्थन 

Demonstration of students in Jabalpur Medical University : कुलपति डॉक्टर अशोक खण्डेलवाल ने कहा कि अभी तो वो छात्रों की पुरानी डिग्री-रिजल्ट देने के गड्ढ़े भरने में व्यस्त हैं और जब बैकलॉग का ये काम पूरा होगा तब यूनिवर्सिटी का ऐकेडमिक कैलेण्डर वंदे भारत की स्पीड से दौड़ाया जाएगा।

 

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years