थाना प्रभारी की नदी में डूबकर मौत, एक लाश को निकालने खुद उतरे थे डैम में, इलाके में पसरा सन्नाटा..

  •  
  • Publish Date - July 16, 2023 / 04:35 PM IST,
    Updated On - July 16, 2023 / 04:49 PM IST

Kawardha News

देवास: मध्यप्रदेश के देवाद में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहाँ जिले के नेमावर थाने के टीआई राजाराम वास्कले की जामनेर नदी में डूबने से मौत हो गई है। (Thana Prabhari ki Nadi me Doobkar Maut) डूबने के दौरान उन्हें बचाने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हुए। बताया जा रहा हैं कि यह हादसा जामनेर नदी के स्टॉप डैम में घटित हुआ हैं।

पठान का रिकॉर्ड तोड़ेगी जवान, जानिए किंग खान की फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी…

‘भाजपा प्रदेश में नेतृत्वहीन भी है और मुद्दाविहीन भी’…! CM भपेश बघेल का बड़ा बयान

दरअसल यहाँ एक शव के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए जामनेर के थाना प्रभारी राजाराम वास्कले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहाँ वे विभाग के जवान और ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को बाहर लाने के प्रयास में जुटे थे, लेकिन तभी टीआई वास्कले बाहर नहीं आ पाए और डूबने लगे। जैसे-तैसे लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया और अचेत अवस्था में हरदा के अस्पताल भेजा गया। (Thana Prabhari ki Nadi me Doobkar Maut) यहां डॉक्टर्स ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। क्षेत्र के थाना प्रभारी के आकस्मिक निधन से पुलिस विभाग और लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। पूरे मामले की जाँच उच्चाधिकारियों के द्वारा की जा रही हैं।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें