Dhar IT Raid News: धार की औद्योगिक नगरी में जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई, रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारी

Dhar IT Raid News: धार के पीथमपुर में आर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग की कार्रवाई बीते 20 घंटे से अधिक समय से जारी है।

Dhar IT Raid News: धार की औद्योगिक नगरी में जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई, रिकॉर्ड और दस्तावेजों की जांच कर रहे अधिकारी

Dhar IT Raid News/Image Credit: IBC24

Modified Date: October 14, 2025 / 10:40 am IST
Published Date: October 14, 2025 10:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • धार के पीथमपुर की औद्योगिक नगरी में जारी है आयकर विभाग की कार्रवाई।
  • आर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग ने मारा था छापा।
  • यह कार्रवाई सोमवार दोपहर से शुरू हुई थी, जो अब तक जारी है।

Dhar IT Raid News: धार: मध्य प्रदेश के धार के पीथमपुर की औद्योगिक नगरी एक बार फिर सुर्खियों में है। सेक्टर-2 स्थित आर्निल टेक्नोक्राफ्ट प्राइवेट लिमिटेड में आयकर विभाग की कार्रवाई बीते 20 घंटे से अधिक समय से जारी है। यह कार्रवाई सोमवार दोपहर से शुरू हुई थी, जो अब तक जारी है।

यह भी पढ़ें: Free Fire Max 14 October Redeem Codes: आज के रिडीम कोड्स में छुपा है फ्री Emotes, Pets और Vouchers का राज, अभी जानिए कैसे पाएं! 

16 से ज्यादा आयकर अधिकारी कर रहे जांच

Dhar IT Raid News: जानकारी के मुताबिक, सात कारों में पहुंचे लगभग 16 आयकर अधिकारी, आठ मध्यप्रदेश सशस्त्र बल (MPASF) के जवान और दो महिला पुलिसकर्मी कंपनी परिसर में मौजूद हैं। अधिकारियों द्वारा कंपनी के रिकॉर्ड और दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है। मंगलवार सुबह कंपनी के मजदूर और कर्मचारी रोज़ की तरह सुबह 8:30 बजे काम पर पहुंचे।

 ⁠

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Naxalites News: ‘..इसलिए हम पूनेम सत्यम को मौत की सजा दे रहे है”.. नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, पर्चें में लिखी है ये वजह..

परिसर के अंदर तैनात है सुरक्षाकर्मी

Dhar IT Raid News: मेन गेट पर मजदूरों की आवाजाही सामान्य रही। वहीं परिसर के अंदर सुरक्षाकर्मी तैनात दिखाई दिए। फिलहाल आयकर विभाग की ओर से किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह कार्रवाई और कितने समय तक जारी रहती है।


लेखक के बारे में