Dhar news: क्रॉसिंग के दौरान चपेट में आने से नाबालिग की मौत, आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग

Angry over the death of a bike rider, people set the bus on fire क्रॉसिंग के दौरान बस की चपेट में आने से नाबालिग की मौत

Dhar news: क्रॉसिंग के दौरान चपेट में आने से नाबालिग की मौत, आक्रोशित लोगों ने बस में लगाई आग

Angry over the death of a bike rider, people set the bus on fire

Modified Date: February 20, 2023 / 02:16 pm IST
Published Date: February 20, 2023 2:15 pm IST

Angry over the death of a bike rider people set the bus on fire: धार। जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत बस और ट्रॉले की ओवर टेकिंग के चक्कर में एक बाइक सवार के बस के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने बस में आग लगा दी। पूरे मामले से धरमपुरी खलघाट मार्ग पर अफरातफरी मच गई व लंबा जाम भी लग गया है।

read more:  Burhanpur news: गांव में इस वजह से पसरा सन्नाटा..! कलेक्टर, एसपी समेत भारी पुलिस बल तैनात, जानें मामला

प्राप्त पूरी जानकारी के अनुसार मनावर से इंदौर की ओर जा रहे हैं बस और ट्राले की क्रॉसिंग करने के दौरान 15 वर्षीय बाइक सवार बस की चपेट में आ गया। जिसमें किशोर की मौत हो गई। नाबालिग का नाम नोमान खान बताया जा रहा है, वहीं हादसे के बाद आक्रोशित भीड़ ने बस में आग लगा दी , जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। हालांकि, हादसे में बस के किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।

 ⁠

read more: Raisen news: इस वजह से खतरनाक श्रेणी में पहुंचा ये डेम..! ग्रामीणों में बन रही घबराहट की स्थिति

घटना की सूचना के बाद धरमपुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची, वहीं करीब 40 मिनट बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची है। इधर आक्रोशित लोग बस और ट्राले के चालकों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। धरमपुरी पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में