Dhar Accident News: धार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप पलटने से दो मजदूरों की मौत, 18 से अधिक घायल

मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।

Dhar Accident News: धार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, पिकअप पलटने से दो मजदूरों की मौत, 18 से अधिक घायल

dhar accident news / IBC24


Reported By: Amit Verma,
Modified Date: September 23, 2025 / 10:00 am IST
Published Date: September 23, 2025 10:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • र के उमरबन थाना क्षेत्र में मजदूरों से भरा पिकअप पलटा, 2 की मौत।
  • हादसे में 18 से अधिक मजदूर घायल, महिलाएं और बच्चे भी शामिल।
  • पिकअप वाहन में सवार थे 50 से अधिक मजदूर, लौट रहे थे कटाई कर।

Dhar Accident News: धार: मध्य प्रदेश के धार जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें मजदूरों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा उमरबन थाना क्षेत्र के मोहनपुरा पुलिया के पास उकाला गांव के समीप हुआ। इस हृदय विदारक दुर्घटना में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया।

पिकअप में 50 से ज्यादा मजदूर थे सवार

जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन में करीब 50 से ज्यादा मजदूर सवार थे, जो सोयाबीन की कटाई का कार्य कर अपने गांव वापस लौट रहे थे। वाहन जैसे ही मोहनपुरा पुलिया के पास पहुंचा, अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि मजदूर वाहन से उछलकर दूर जा गिरे, जबकि कई लोग वाहन के नीचे दब गए।

महिलाएं और बच्चे भी घायल

इस हादसे में घायल हुए लोगों में कई महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। स्थानीय लोगों और 108 एंबुलेंस सेवा की सहायता से घायलों को उमरबन अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल मजदूरों को धार जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

 ⁠

Dhar Accident News: धार जिला अस्पताल में तैनात डॉ. बाज बहादुर सिंह ने बताया कि “हमें रात में कई गंभीर रूप से घायल मजदूर लाए गए, जिनका तुरंत उपचार शुरू किया गया।” उन्होंने यह भी पुष्टि की कि दो मजदूरों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक की पहचान जामला गांव निवासी गोविंद पिता नराण (उम्र 38 वर्ष) के रूप में हुई है, जिनकी मौत उमरबन अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। दूसरे मृतक की भी पहचान जामला गांव के निवासी के रूप में हुई है, हालांकि नाम की पुष्टि देर रात तक नहीं हो सकी थी।

 हादसे की जानकारी मिलते ही जांच में जुटी पुलिस

 Dhar Accident News: हादसे की सूचना मिलते ही उमरबन पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि वाहन में क्षमता से अधिक मजदूर सवार थे, जो हादसे की एक बड़ी वजह हो सकती है। पुलिस अब वाहन चालक और मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

read more: Aligarh Road Accident News: जिंदा जले एक ही परिवार के 4 लोग, दो मासूम भी शामिल, कार और मिनी बस में टक्कर के बाद लगी आग 

read more: Aligarh Road Accident News: जिंदा जले एक ही परिवार के 4 लोग, दो मासूम भी शामिल, कार और मिनी बस में टक्कर के बाद लगी आग


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।