आफत की बारिश! टापू में तब्दील हुए कई इलाके, बांध ओवरफ्लो होने के बाद खाली कराए गए गांव, बाढ़ का जायजा लेंगे CM

CM शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे, सुबह 10 बजे मंत्रालय पहुंचकर स्टेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से इन क्षेत्रों का जायजा लेंगे। ग्वालियर चंबल संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई दौरा स्थगित कर दिया गया है,

आफत की बारिश! टापू में तब्दील हुए कई इलाके, बांध ओवरफ्लो होने के बाद खाली कराए गए गांव, बाढ़ का जायजा लेंगे CM

heavy rain in mp

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: August 3, 2021 10:33 am IST

ग्वायिलर/श्यो​पुर/मुरैना/भोपाल। Mp monsoon News today : CM शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे, सुबह 10 बजे मंत्रालय पहुंचकर स्टेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से इन क्षेत्रों का जायजा लेंगे। ग्वालियर चंबल संभाग के बाढ़ ग्रस्त इलाके का हवाई दौरा स्थगित कर दिया गया है, तेज बारिश और बादलों के काफी नीचे होने के कारण यह दौरान स्थगित किया गया। मौसम साफ होते ही मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई दौरा करेंगे।

ये भी पढ़ें: भारत, अमेरिका के कई साझे हित और मूल्य हैं : बाइडन प्रशासन

Mp monsoon News today  : मुरैना में क्वारी-सोन नदियां उफना पर हैं, लगातार बारिश से 6 से अधिक गांवों का कैलारस से संपर्क टूट गया है, मकान ढहने से 1 किसान की मौत हो गई है, कैलारस में पुराना रेलवे ब्रिज तक पानी पहुंचा है, भारी वाहनों का आवागमन बंद किया है, जिला प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे गांव में अलर्ट जारी किया है।

 ⁠

श्योपुर-विजयपुर में हालात बिगड़े हुए हैं, क्वारी नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है, नगरपरिषद से लेकर कन्याशाला तक के बीच का एरिया पूरी तरह डूब चुका है, क्षेत्र के 5 से ज्यादा इलाके जलमग्न हुए है, बाढ़ जैसे हालत से जनजीवन प्रभावित हो रहा है, दुकानों में कमर के उपर तक पानी भर गया है।

ये भी पढ़ें: मेक्सिको की सीमा पर अमेरिकी आव्रजन अधिकारियों ने जुलाई में सर्वाधिक संख्या में बच्चों को रोका

इधर ग्वालियर में हरसी व ककैटो बांध ओवरफ्लो हो गए हैं, ककैटो क्षेत्र के कई गांवों को खाली कराया गया है, 40 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है, सिंध नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है, धूमेश्वर मंदिर के नजदीक तक पानी पहुंच गया है।

इधर ग्वालियर-चंबल अंचल में मानसून मेहरबान है, दिन रात के तापमान में सिर्फ 2.3 डिग्री का अंतर लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है, अंचल में आज भी बारिश के आसार बने हुए हैं, शहर में अब तक कोटे से 47.5 मिमी ज्यादा बादल बरसे हैं। तिगरा का जलस्तर 3.5 फिट बढ़ा है, मानसून सीजन में अब तक 348.2 मिमी बारिश का कोटा था। अब तक 395.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया है, न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com