Jabalpur News: पूर्व महापौर और सिपाही के बीच हुआ विवाद, झूमाझटकी में घायल हुए भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
Jabalpur News: जबलपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही और पूर्व महापौर प्रभात साहू के बीच झड़प हो गई।
Jabalpur News/Image Credit: IBC24
- जबलपुर में पूर्व महापौर और ट्रैफिक पुलिस के सिपाही के बीच हुआ विवाद।
- झूमाझटकी में घायल हुए पूर्व महापौर प्रभात साहू।
- वाहन चेकिंग के दौरान दोनों के बीच हुई थी बहस।
Jabalpur News: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के एक सिपाही और पूर्व महापौर प्रभात साहू के बीच झड़प हो गई। विवाद झूमाझटकी तक जा पहुंचा जिसमें वायरलेस सेट लगने से प्रभात साहू जख्मी हो गए। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गई। यहां सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी हुई। हंगामें की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद मामला शांत हुआ।
क्या है पूरा मामला
Jabalpur News: ये घटना कल गुरुवार रात बलदेव बाग चौक पर हुई। यहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा दो पहिया वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान पूर्व महापौर प्रभात साहू अपनी मोपेड लेकर वहां से निकले जिन्हें फोन पर बात करते देखा सिपाही ने उन्हें रोका और सड़क किनारे खड़ा करवा दिया। सिपाही की बात सुनकर पूर्व महापौर प्रभात साहू ने अपना परिचय दिया लेकिन सिपाही ने सुनने की बजाय बदसलूकी शुरू कर दी। करीब 2 घंटे चले हंगामा के बीच पुलिस अधिकारियों ने मामले में जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है।
पूर्व महापौर और सिपाही में विवादस, वाहन चेकिंग के दौरान हुई झड़प #MadhyaPradesh #Jabalpur #Clash #ViralVideo https://t.co/RuIkBmxp84
— IBC24 News (@IBC24News) September 19, 2025

Facebook



