JABALPUR NEWS : मध्यप्रदेश के इस जिले में अभी भी डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, स्वास्थ्य सेवा रहेगी प्रभावित, जानें क्या है वजह
Doctors' strike continues in this district of Madhya Pradesh, health service will be affected :11 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है प्रदर्शन
Doctors' strike continues in jabalpur
Doctors’ strike continues in this district of Madhya Pradesh: जबलपुर : भले ही मध्यप्रदेश की राजधानी समेत बाकी शहरों में हाई पावर कमेटी के गठन के बाद डॉक्टर हड़ताल खत्म कर काम पर वापस लौट आए हो,लेकिन जबलपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर अभी भी हड़ताल पर अड़े हुए है। हालांकि जिला प्रशासन के साथ हड़ताली डॉक्टरों की एक बैठक हुई,जिसमे डॉक्टरों ने फैसला किया है कि वह आपातकालीन सेवाएं जारी रखेगें, लेकिन उसमें केवल गंभीर मरीजों का ही ईलाज करेगें, जबकि सामान्य मरीजों को हड़ताल खत्म होने तक इंतजार करना पड़ेगा।
डॉक्टर्स ने कहा सरकार हर बार आश्वासन का झुनझुना थमाते
हड़ताल पर अड़े डॉक्टरों की माने तो जब तक उन्हें उनके एसोसिएशन से हड़ताल खत्म करने के निर्देश नहीं मिल जाते है। तब तक वह हड़ताल पर बने रहेगें,क्योंकि उनकी मांगें मानने की वजह सरकार हर बार आश्वासन का झुनझुना उनको थमाते आ रही है। इसलिए इस बार डॉक्टर्स अपनी मांग को पूरी किये बिना नहीं मानाने वाले है।
यह भी पढ़े : सिंगापुर : रिश्वत लेने पर दो भारतीय श्रमिकों पर जुर्माना लगाया गया.
11 सूत्रीय मांगों को लेकर जारी है प्रदर्शन
Doctors’ strike continues in this district of Madhya Pradesh: दरअसल डॉक्टर केंद्र सरकार की तर्ज पर केरियर एश्योरेंस देने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और चिकित्सकों के कामकाज में सरकारी अधिकारियों की दखलअंदाजी बंद करने जैसी 11 सूत्रीय मांगों को लागू करने के लिए सरकारी डॉक्टर लंबे समय से राज्य शासन से मांग कर रहे हैं। लेकिन फिर भी मांगे पूरी नहीं की गई। जिससे परेशान होकर चिकित्सा संग ने ये कदम उठाया है।

Facebook



