Mallikarjun Kharge on Maha Kumbh: ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या?’ महाकुंभ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान

Mallikarjun Kharge on Maha Kumbh: ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या?’ महाकुंभ को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बड़ा बयान

Mallikarjun Kharge on Maha Kumbh / Image Credit: IBC24

Modified Date: January 27, 2025 / 05:40 pm IST
Published Date: January 27, 2025 5:16 pm IST

महू: Mallikarjun Kharge on Maha Kumbh: कांग्रेस ने आज मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ रैली का आयोजन किया। इस रैली में कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता शामिल हुआ। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ‘गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है क्या?’ आपके पेट को खाना मिलता है क्या? बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, ‘वो कहते हैं ‘हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग मत ढूंढ़ो’ लेकिन लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाते रहते हैं।’

महू में बोलते हुए खड़गे ने कहा, ‘गंगा में डुबकी लगाने के लिए बीजेपी नेताओं में होड़ मची है। गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी। मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता।’ उन्होंने कहा, ‘आरएसएस-बीजेपी देशद्रोही हैं। गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए तो संविधान की रक्षा करें।’

यह भी पढ़ें : Amit Shah in Mahakmbh: गृहमंत्री अमित शाह ने प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर लगाई पुण्य की डुबकी, सीएम योगी और बाबा रामदेव भी रहे मौजूद 

 ⁠

‘देश की आजादी के लिए इन्होंने कुछ नहीं किया’

Mallikarjun Kharge on Maha Kumbh: खरगे ने कहा, ‘मोदी और शाह ने मिलकर इतने पाप किए हैं कि ये 7 जन्म तो क्या 100 जन्म तक स्वर्ग नहीं जाएंगे। बीजेपी के लोग मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढ़ रहे हैं, शिवलिंग ढूंढ़ रहे हैं। एक तरफ भागवत बोलते हैं कि ऐसा मत करो और दूसरी तरफ वो ऐसा ही करते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘आज BJP-RSS के लोग कांग्रेस को बुरा-भला कहते हैं, लेकिन इन्होंने देश की आजादी के लिए कुछ नहीं किया। ये लोग आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के साथ थे। अंग्रेजों की नौकरी करते थे। आजादी की लड़ाई में उनका कोई योगदान नहीं है। इसलिए आपको एकजुट होकर इन लोगों को सबक सिखाना है और अपने अधिकारों की रक्षा करनी है।’

यह भी पढ़ें : Minor Couple Commits Suicide: नाबालिग कपल ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम 

‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या?’

Mallikarjun Kharge on Maha Kumbh: गंगा स्नान पर खरगे ने कहा, ‘अरे भाई, गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर होती क्या? आपको खाना मिलता है क्या? मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचना चाहता हूं। अगर किसी को दुख हुआ तो मैं माफी चाहता हूं, लेकिन आप बताइए जब बच्चा भूखा मर रहा है, बच्चा स्कूल नहीं जा रहा, मजदूर को मजदूरी नहीं मिल रही, तब ये लोग हजारों रुपये खर्च कर के कम्पटीशन में डुबकियां मार रहे हैं। जब तक टीवी में अच्छा नहीं आता है, तब तक डुबकी मारते रहते हैं। ऐसे लोगों से देश की भलाई नहीं होने वाली है।’


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.